नए वोटरों को जोड़ने का सिलसिला जारी, स्कूल-कॉलेजों में चल रहे कार्यक्रम

लोकनाथ पीजी कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि आपके जितने भी परिवार के सदस्य 18 वर्ष की आयु से ऊपर के है इस मतदाता पुनरीक्षण अभियान में मतदाता बनने के लिए अपना नाम मतदाता सूची में जरूर दर्ज करना सुनिश्चित करें।
 

चंदौली में मतदाता पुनरीक्षण अभियान

लोकनाथ स्नाकोत्तर महाविद्यालय में आयोजन

मतदाता पंजीकरण का कार्यक्रम

लोकतंत्र में वोट के महत्व पर चर्चा

चंदौली जिले में मतदाता पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के निर्देशानुसार सचिन कुमार सिंह के नेतृत्व में लोकनाथ स्नाकोत्तर महाविद्यालय  रामगढ़ में मतदाता पंजीकरण का कार्यक्रम आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बाबा कीनाराम इंटर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य धनंजय सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों को लोकतंत्र के महत्व व अपने अधिकार के विषय में विस्तृत रूप से समझाया।


लोकनाथ पीजी कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि आपके जितने भी परिवार के सदस्य 18 वर्ष की आयु से ऊपर के है इस मतदाता पुनरीक्षण अभियान में मतदाता बनने के लिए अपना नाम मतदाता सूची में जरूर दर्ज करना सुनिश्चित करें।
इस मौके पर सचिन कुमार सिंह एडुलिडर ग्रुप जिला संयोजक ने डिजिटल माध्यम से बच्चों को मतदाता बनने के लिए जागरुक करते हुए सभी को तकनीकी रूप से दक्ष किया।


वहां के प्राध्यापक अभय कुमार यादव ने कहा कि इस अभियान में बढ़-चढ़कर आप सभी अपना फर्ज निभाएं! युवा वर्ग  को मतदान के अधिकार को संक्षिप्त रूप से बताते हुए कहा आपका एक-एक मत इस राष्ट्र के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देगा ,इसलिए आप सभी अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने का कार्य करें तथा अपने सहयोगी ,अपने परिवार के सभी सदस्यों का इस मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का कार्य करके लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना योगदान दें।