सकलडीहा पीजी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना ने की मंदिर व पोखरे की सफाई
 

आज राष्ट्रीय सेवा योजना के 7 दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन सकलडीहा पीजी कॉलेज सकलडीहा के तीनों इकाइयों गंगा-यमुना और सरस्वती के स्वयं सेवकों द्वारा आदि शक्ति दुर्गा माता मंदिर के प्रांगण एवं तालाब की सफाई की गई।  
 

सेवा योजना की तीनों इकाई ने किया काम

आदिशक्ति मन्दिर और पोखरे की सफाई

स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की कोशिश

 

चंदौली जिले में आज राष्ट्रीय सेवा योजना के 7 दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन सकलडीहा पीजी कॉलेज सकलडीहा के तीनों इकाइयों गंगा-यमुना और सरस्वती के स्वयं सेवकों द्वारा आदि शक्ति दुर्गा माता मंदिर के प्रांगण एवं तालाब की सफाई की गई।  

इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ जितेंद्र यादव, श्री श्याम लाल सिंह यादव और डॉ अनिल तिवारी के निर्देशन में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने मंदिर में आए हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। वृहद स्वच्छता कार्यक्रम के बाद स्वयं सेवकों ने भोजन किया। 

द्वितीय सत्र में स्वच्छता विषय पर गोष्ठी आयोजित की गई। मुख्य अतिथि प्रोफेसर उदय शंकर झा एवं विशिष्ट अतिथि यज्ञनाथ पांडेय को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने स्वयं सेवकों को स्वच्छता के महत्व को समझाते हुए अपने घर और आसपास की सफाई करने और और समाज को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।

 विशिष्ट अतिथि यज्ञनाथ पांडे ने अपने उद्बोधन में बताया कि विश्व भर के देश सफाई को लेकर सचेत है इसी तरह भारत भी गांधी का देश है। यहां सफाई का महत्व लोग जानते हैं, किन्तु उन्हें और गंभीर होना होगा। उसके बाद छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। 

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर जितेंद्र यादव ने किया। धन्यवाद ज्ञापन श्यामलाल सिंह यादव ने किया। इस मौके पर डॉ अनिल तिवारी सहयोगी धर्मेंद्र यादव, बनारसी यादव, श्याम सुंदर, शुभम, विनोद, राधिका, रियासत, शिवम, आकाश, नियामत,  अन्य सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।