NCC कैडेट्स ने किया स्वच्छता पखवाड़े में नुक्कड़ नाटक, जागरूकता का दिया संदेश

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के सकलडीहा इंटर कालेज के NCC के कैडेट्स के द्वारा तरह तरह के आयोजन किए जा रहे हैं। इस दौरान कैंप के हर दिन तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 91 उत्तर प्रदेश बटालियन के बैनर तले सकलडीहा इंटर कालेज के NCC कैडेट्स स्वच्छता पखवाड़े के तहत नुक्कड़ नाटक करके
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के सकलडीहा इंटर कालेज के NCC के कैडेट्स के द्वारा तरह तरह के आयोजन किए जा रहे हैं। इस दौरान कैंप के हर दिन तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

91 उत्तर प्रदेश बटालियन के बैनर तले सकलडीहा इंटर कालेज के NCC कैडेट्स स्वच्छता पखवाड़े के तहत नुक्कड़ नाटक करके स्वच्छता के बारे में लोगों को जागरूक किया। कैडेट्स ने अपने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सफाई करने का संदेश प्रचारित किया।

उन्होंने अपने नाटक के माध्यम से बताया कि कूड़ा दो प्रकार का होता है..पहला गीला कूड़ा और दूसरा सूखा कूड़ा।  इस प्रकार के कूड़े से सम्बंधित डिस्टबिन जगह जगह उपलब्ध रहता है। इसलिये कूड़े को उचित डिस्टबिन में ही डालना चाहिए। यदि कूड़े को इधर उधर रखेगे तो डेंगू और मलेरिया मच्छर पैदा होंगे, जिससे लोग बीमार हो जाते हैं।

इसके साथ साथ कैडेट्स ने प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने की अपील की। इस अवसर पर पीआई स्टाप दिल्ली बहादुर थापा, राकेश पाल सहित कैडेट्स गौतम मौर्या, सरस्वती कुशवाहा, प्रियंका सिंदे, संजना कुमारी, आफरीन, पूजा, अनामिका, महताब, अंकित यादव उपस्थित रहे।

इसके पहले मंगलवार को मेरा शहर स्वच्छ है/प्रशनल हाइजिंग विषयक गोष्ठी का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ दिलीप कुमार ने कैडेट्स को स्वच्छता के सम्बन्ध में कई बातों से अवगत कराया । उन्होंने कहा कि आप रोज स्नान करिए, अपने दांतों को प्रतिदिन सुबह शाम ब्रश से साफ करिए। खास बात यह है कि खाना खाने के बाद दांत साफ जरूर करें।

इसके साथ साथ आप अपने कपड़े को हमेशा साफ रखें। गीला कपड़ा कदापि न पहनें। इससे फंगस होता है। इसलिये कपड़े को सुखा कर ही पहनें। आप अपने आस पास साफ सफाई जरूर करें।

बच्चों के साथ साथ हर उम्र के लोगों को प्रति दिन व्यायाम करना चाहिए, जिससे आप मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत होंगे।

इस अवसर पर डॉ प्रमोद कुमार पांडेय एवम घनश्याम त्रिपाठी ने अपने विचार व्यक्त किये।कार्यक्रम का संचालन लेफ्टिनेंट सत्यमूर्ति ओझा उपस्थित रहे। इस अवसर पर पीआई सूर्या कुमार, गौतम मौर्या, चंदन यादव, अंकित यादव, विकास यादव, राजन चौरसिया, आनंद यादव, राहुल यादव, सरस्वती कुमारी, प्रियंका सिंह, अनामिका तिवारी, उजाला यादव सहित सभी कैडेट्स उपस्थित रहे।