भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में चुनावी जन संपर्क, नुक्कड़ सभाओं के जरिए मांगा जा रहा है वोट
नुक्कड सभा कर भाजपा को जिताने का लिया संकल्प
भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय का चुनाव प्रचार
चंदौली लोक सभा सीट के हैं प्रत्याशी
गांव वाले गिनाने लगे राशन की समस्या
विशुनपुरवा गांव में नुक्कड सभा को सम्बोधित करते हुए विधायक व सकलडीहा विधान सभा के प्रभारी अजय सिंह ने कहा जो भी शिकायत ग्रामीणो की है, वह जायज है। उसे हर हाल मे समाप्त किया जायेगा। वही हर तरह की योजना का लाभ दिया जायेगा। फिर से मोदी जी की सरकार बनने जा रही है । आप सभी लोग एक बार फिर बूथ पर पहुंचकर कमल का बटन दबाकर पाण्डेय जी को जीत दिलाईये और हर तरह की योजना का लाभ लेकर अपनी समस्या दूर भगाये।
नादी निधौरा के प्रतिनिधि अजीत सिंह ने कहा चन्दौली के वर्तमान सांसद व भारी उद्योग मंत्री डा महेंद्र नाथ पाण्डेय ने जो चन्दौली मे विकास किया वह आज तक कमला पति त्रिपाठी के अलावा किसी ने नही किया। जिले में आवास,शौचालय,बिजली, सड़क,पानी सब सांसद जी की देन है, जो भी राशन की समस्या इस गांव की है, उसे चुनाव बाद हर हाल में समाप्त किया जायेगा और हर योजना का लाभ आप सभी को मिलेगा।
इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता जयश्याम त्रिपाठी ने उपस्थित सभी ग्रामीणो से भाजपा को वोट देने के अपील की। इस मौके पर प्रधान फरीदन, जयन्त सिंह, दिनेश सोनकर, दीपेश सिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।