कई वर्षों से चल रहे रास्ते के विवाद का निकला हल, सुलह समझौते के बाद राजस्व विभाग ने की रास्ते की मापी
सेवड़ी हुदहुदीपुर गांव के प्रधान की पहल
काली मंदिर से लेकर राजभर बस्ती व ब्राम्हण परिवार के लिए बनेगा रास्ता
ऐसे निपटाया गया वर्षों पुराना विवाद
चंदौली जिले के स्थानीय विकास खण्ड के हुदहदीपुर गांव में अपने कार्यकाल में विकास की धारा बहाने के साथ साथ एक भी मुकदमा किसी परिवार पर न दर्ज होने देने वाले प्रधान आशुतोष सिंह ने एक और मिसाल कायम किया है । कई वर्षो से रास्ते के विवाद को सुलह समझौता से व राजस्व विभाग की टीम को बुलाकर रास्ते की मापी करायी । जिसे लेकर ग्रामीणो में हर्ष व्याप्त है ।
आपको बता दें कि सेवड़ी हुदहुदीपुर गांव में काली मंदिर से लेकर राजभर बस्ती व ब्राम्हण परिवार के लिए विगत कई वर्षो से आने जाने के लिए मार्ग नही था । ग्राम प्रधान आशुतोष कुमार सिंह ने गांव के लोगो के समक्ष जयप्रकाश मिश्र से हांथ जोड़कर रास्ते के निर्माण के लिए निवेदन किया । जिस पर सहमति मिलने पर प्रधान ने जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे व उप जिलाधिकारी सकलडीहा अनुपम मिश्रा को प्रार्थना पत्र दिया । जो उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम लेखपाल अनिल गुप्ता, विजय कुमार व धर्मेंद्र मौर्या ने सैकड़ो ग्रामीणों के समक्ष रास्ते के निर्माण के लिए मापी किया ।
इस दौरान प्रधान आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि मैं धन्यवाद देता हूं जयप्रकाश मिश्र का। जिन्होंने रास्ते के निर्माण के लिए बीच मे जमीन दिया । रास्ते के निर्माण होने के बाद सैकड़ो ग्रामीणो को सुविधा होगी ।
इस दौरान प्रताप नारायण मिश्र, जयप्रकाश मिश्रा, घनश्याम मिश्रा, गुप्तेश्वर पाण्डेय, गोविंद मिश्रा, श्रीनिवास मिश्र, अंजनी पाण्डेय, बाबू राम राय, मुनि राय, लल्लू श्रीवास्तव, वंश नारायण राय आदि सैकड़ो उपस्थित थे ।