कार दुर्घटना में कमालपुर के व्यापारी की मौत, कार सवार 4 अन्य लोग घायल

एक और व्यापारी की मौत से लोगों में शोक
2 व्यापारियों के निधन से बंद रहीं दुकानें
रास्ते में दिखा सन्नाटा
चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के कमालपुर कस्बे के प्रतिष्ठित व्यवसायी ओमप्रकाश रस्तोगी (उम्र 65 वर्ष) की एक कार दुर्घटना में मौत हो गई है। वहीं एक और व्यापारी ने दम तोड़ दिया, जिससे आज कमालपुर कस्बे में दो-दो व्यापारियों की मौत का असर दिखा लोगों के गमगीन से होने से बाजार बंद रहा। वहीं सड़कों पर सन्नाटा देखने को मिल रहा है।
बता दें कि ओम प्रकाश रस्तोगा अक्सर मारकंडेय महादेव जाकर जलाभिषेक करते थे। इसी कार्य के लिए वह 26 फ़रवरी को महाशिवरात्रि के मौके पर जलाभिषेक करने के लिए अपने पांच व्यापारियों के साथ गए थे। वहां पर पूजा अर्चन खत्म करके जब सभी लोग घर वापस आ रहे थे तो कार का एक्सीडेंट हो गया। मारकंडेय महादेव से रात्रि 2 बजे के आसपास लौटते समय बभनियांव गांव के पास अनियंत्रित होकर कार सड़क के किनारे लगे पेड़ से टकरा गई।
बताया जा रहा है कि हादसे के समय कार में सवार कुल पांच लोग सवार थे। जिसमें कार चालक ओमप्रकाश रस्तोगी (65 वर्ष) की कार पेड़ में टकराने के बाद स्टेयरिंग में दबने से मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि बाकी चार व्यवसाईयों में कौशल रस्तोगी (58 वर्ष) गोलू जायसवाल (30 वर्ष), गोलू रस्तोगी (28 वर्ष), मोनू रस्तोगी (35 वर्ष) आंशिक रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
घायलों का निजी चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार कर घर वापस छोड़ दिया गया है। वहीं मृतक ओमप्रकाश ओमप्रकाश रस्तोगी की डेड बॉडी पंचनामा कर पुलिस ने परिजनों को सौंप दी है।
दूसरी तरफ कस्बा के दवा व्यापारी टुनटुन मिश्रा की आकस्मिक मौत से व्यापारियों में अशोक की लहर दौड़ गई। आज कमालपुर कस्बे में दो-दो व्यापारियों की मौत होने से बाजार बंद रहा। वहीं सड़कों पर सन्नाटा देखने को मिला।