सकलडीहा इलाके में हुए दो हादसों में 1 की मौत, एक ट्रॉमा सेंटर रेफर
मनिहरा व धरहरा में एक्सीडेंट
एक की मौत और 2 लोग हुए हैं घायल
गंभीर ड्राइवर को भेजा गया ट्रॉमा सेंटर
चंदौली जिले की सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र की दो अलग-अलग घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा दोनों घायलों का इलाज सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया, जिसमें से एक को पहले जिला अस्पताल फिर ट्रामा के लिए रेफर कर दिया गया।
जानकारी में बताया जा रहा है कि बलुआ थाना क्षेत्र के देवाइतपुर गांव में मेवा पांडे के दो पुत्र आशु पांडे और कृष्णा पांडे और दो पुत्रियां रेनू पांडे रूबी पांडे हैं। आशु पांडे और कृष्णा पांडे बेंगलुरु की ग्रेनाइट कंपनी में काम करते हैं। एक सप्ताह पहले दोनों भाई घर आए हुए थे। आशु पांडे अपने चचेरे भाई चंदन पांडे के साथ इटवा गांव में किसी से मिलने के लिए गया हुआ था और वह वहां से वापस घर लौट रहा था तभी मनिहरा गांव के पास एक तेज रफ्तार पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी।
बताया जा रहा है कि हादसे में आशु पांडे और चंदन पांडे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सकलडीहा कोतवाली की पैंथर पुलिस ने दोनों को सीएचसी पर लाकर भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने आंसू पांडे को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल चंदन पांडे को प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों के साथ घर भेज दिया। इस घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया।
इसके अलावा दूसरी घटना धरहरा में पिकअप और ट्रैक्टर की आमने-सामने टक्कर में हुई, जिसमें पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि वाराणसी के फूलपुर इलाके के बचौरा गांव का रहने वाला 35 वर्षीय पिकअप चालक विजय कुमार घायल हो गया है। इसे सीएससी से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है, जिसे बाद में गंभीर हालत में जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।