भारतमाला परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण का विरोध, उपजिलाधिकारी की बात नहीं माने प्रदर्शनकारी

ग्रामीणों के समर्थन में सभी दल के वक्ता पहुंचकर धरना में जान फूंकने व धार  देने का काम कर रहे हैं। वही धरना में पहुंचे एसडीएम अनुपम मिश्रा ने ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया और उनकी मांगों को पूरा करने का भरोसा भी दिया लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अडिग रहे।
 

 रेवसा गांव के लगभग 200 परिवार को उजाड़ने का विरोध जारी

एसडीम अनुपम मिश्रा ने ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास फेल

अनिश्चितकालीन धरना के जारी रहने की संभावना

सर्किल रेट व बाजार रेट में अंतर के कारण अधिक मांगा जा रहा है मुआवजा

चंदौली जिले में भारतमाला परियोजना से प्रभावित ग्रामीणों का बस्ती बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में अनिश्चितकालीन धरना के चौथे दिन गुरुवार को विभिन्न दलों ने अपना समर्थन देकर धरना को धार देने का काम किया। वहीं पहुंचे एसडीम अनुपम मिश्रा ने ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण अपने मांगों पर अड़े रहे।

भारतमाला परियोजना के तहत रेवसा गांव के लगभग 200 परिवार को उजाड़ने का काम किया जा रहा है। इसमें अभी तक ना तो मुआवजा मिला और ना ही जमीन आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण की गई। इससे पहले ही एसडीएम अनुपम मिश्रा की तानाशाही के कारण मकान ढहाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। ग्रामीणों को मकान खाली करने का भी अल्टीमेटम तक दे दिया गया। जिसके कारण सदमे में आने से एक वृद्ध महिला की मौत भी हो गई।

<a href=https://youtube.com/embed/XnnpGtvSO9k?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/XnnpGtvSO9k/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

 इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने रेउसा बस्ती बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान मेंअनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया। धरना के तहत भारतमाला परियोजना से प्रभावित परिवार को विस्थापन से पहले पुनर्वास, आवासीय जमीन का पट्टा, भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के तहत सर्किल रेट व बाजार रेट में जो अधिक हो इसका चार गुना मुआवजा के साथ ही बरसात के बाद मकान खाली करायें जाने आदि मांगों को लेकर ग्रामीण अडे हुए हैं। इसको लेकर सपा, आम आदमी पार्टी,बसपा, किसान न्याय मोर्चा,किसान संघर्ष मोर्चा,भाकपा माले सहित तमाम दलों का समर्थन भी मिल रहा है। 

ग्रामीणों के समर्थन में सभी दल के वक्ता पहुंचकर धरना में जान फूंकने व धार  देने का काम कर रहे हैं। वही धरना में पहुंचे एसडीएम अनुपम मिश्रा ने ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया और उनकी मांगों को पूरा करने का भरोसा भी दिया लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अडिग रहे।

 इस मौके पर बसपा युवा नेता अविनाश लखन, आम आदमी पार्टी विधानसभा अध्यक्ष नामवर यादव, विक्की प्रधान,संतोष यादव विजय गोंड बॉर्डर, अभिषेक कुमार, महेंद्र एड, समीम मिल्की, चंद्रशेखर यादव, इंद्रजीत शर्मा, अजय, जोगिंदर,देवेंद्र,माधुरी,उर्मिला, सुनीता, कृष्णावती सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।