PAC ने बैंड वादन के साथ राष्ट्र धुन पर बलिदानियों को श्रद्धांजलि
हर घर तिरंगा अभियान जारी
काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का समारोह
शहीद स्मारक पर पीएसी द्वारा किया गया बैंड वादन
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान व काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के उपलक्ष्य में थाना सकलडीहा व थाना बलुआ में स्थित शहीद स्मारक पर पीएसी द्वारा किया गया बैंड वादन के साथ राष्ट्र धुन पर बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी गई।
देश और प्रदेश में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान व काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव की शुरूआत हुई है। इसी क्रम में थाना सकलडीहा में शहीद स्मारक वरठी व थाना बलुआ में शहीद ग्राम सुरतापुर और नदेसर ब्लॉक चहनिया पर पीएसी बैंड टीम की ओर से बैंडबाजे के साथ राष्ट्र धुन पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सलामी दी गई।
इस बारे में क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज द्वारा बताया गया कि हम सभी देशवासी स्वतंत्रता की 78वीं वर्षगांठ मनाने जा रहे हैं। हमारा सौभाग्य है कि हम भारत जैसे लोकतांत्रिक देश के नागरिक है। इसके पूर्व स्थानीय ग्रामीण और जनप्रतिनिधियों ने सेनानियों के कुर्बानियों को याद करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।
इस मौके पर थानाध्यक्ष सकलडीहा संजय कुमार सिंह , थानाध्यक्ष बलुआ अशोक मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे।