धानापुर में 2 ग्राम प्रधानों और 2 क्षेत्र पंचायत का होना है चुनाव,  1 ग्राम सभा सदस्य के उपचुनाव भी प्रस्तावित        

धानापुर विकासखंड कार्यालय पर सोमवार को दो ग्राम प्रधान, दो क्षेत्र पंचायत और एक ग्राम सभा सदस्य के उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी की गई। 
 

धानापुर ब्लॉक में पंचायत उपचुनाव

चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी

6 अगस्त को होगा सभी के लिए चुनाव

चंदौली जिले के धानापुर विकासखंड कार्यालय पर सोमवार को दो ग्राम प्रधान, दो क्षेत्र पंचायत और एक ग्राम सभा सदस्य के उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी की गई। 

आपको बता दें कि कवई पहाड़पुर में भदोही के सांसद विनोद बिंद को माता रमादेई देवी के निधन के बाद पद रिक्त हो गया था। उप चुनाव में सांसद की भाभी सीमा बिंद के अलावा छह अन्य प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। नामांकन करने वालों में शर्मिला, हीरामणि, राधिका, बरतनी, चंद्रा, मालती शामिल हैं। 

वहीं गजेंद्रपुर गांव में होने वाले उपचुनाव के लिए अखिलेश पांडेय, पंधारी और सुरेश ने नामांकन किया है। क्षेत्र पंचायत सदस्य के उपनिर्वाचन में क्षेत्र पंचायत वार्ड क्रमांक 23 (ग्राम सभा के वार्ड संख्या पांच) से प्रमुख प्रतिनिधि विमल सिंह के खिलाफ किसी ने नामांकन नहीं किया था इसलिए उनका निर्विरोध सदस्य बनना तय है।

इस सम्बन्ध में चुनाव अधिकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रत्नेश सिंह ने बताया कि सोमवार को मंगलवार को पर्चों की जांच और बुधवार को नाम वापसी के साथ चुनाव चिह्न का आवंटन किया जाएगा। मतदान छह अगस्त को सम्पन्न होगा।