गंगा स्नान करने गए पवन गुप्ता की डूबने से मौत, मछुआरों ने खोज निकाला

बलुआ गंगा घाट पर गाड़ी खड़ा करके कर रहा था स्नान
गंगा में स्नान करने के दौरान हुआ हादसा
वाराणसी से रोते बिलखते परिजन पहुंचे गंगा घाट
चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के स्थानीय गंगा घाट पर सोमवार को एक ऐसी हृदय विदारक घटना घटी, जिसके बारे में सुनने के बाद सभी लोग दंग रह गए। वाराणसी जनपद के बरथरा गांव के निवासी पवन गुप्ता अपनी गाड़ी से आए और गंगा घाट पर गाड़ी खड़ा करके घाट पर अपने कपड़े को निकाल कर स्नान करने लगे, इसी दौरान गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। सूचना के बाद रोते बिलखते परिजन भी पहुंच गए।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के स्थानीय गंगा घाट पर सोमवार को बरथरा गांव के निवासी पवन गुप्ता अपनी गाड़ी से पहुंचकर कपड़ा निकालते हुए गंगा में स्नान करने के लिए गए थे। इसी दौरान गहरे पानी में जाने से डूबने लगे। डूबने की घटना को देखकर मछली मार रहे मछुआरे जल्दी से पहुंचना चाहा, लेकिन उनके पहुंचने में देर हुई। इसका परिणाम रहा कि मछुआरों ने गंगा के अंदर से डूबते दिखे पवन गुप्ता को तत्काल खोज निकाला, लेकिन बाहर निकालने में देरी होने से उनकी मौत हो चुकी थी।
बताया जा रहा है कि डूबने से मौत होने की खबर पर तत्काल बलुआ थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंच गए और मौजूद गाड़ी तथा कपड़ों में रखे गए सामान से मृतक की पहचान पवन गुप्ता के नाम के रूप में की गयी। साथ ही साथ घटना की जानकारी परिजनों को भी दिया गया। सूचना के बाद मृतक के पिता, पत्नी व पुत्र-पुत्री भी रोते बिलखते हुए गंगा घाट पर पहुंच गए। बलुआ थाना अध्यक्ष डॉ आशीष मिश्रा ने मौके से शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है।
इस संबंध में डॉ आशीष मिश्रा में बताया कि पवन गुप्ता अपनी गाड़ी खड़ा कर स्नान कर रहा था। इसी दौरान गहरे पानी में जाकर डूबने से उसकी मौत हो गई। फिलहाल शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार मृतक दो-तीन दिन से किसी कारण से परेशान चल रहा था, लेकिन कपड़ा निकाल गंगा में नहाने के दौरान वह डूब गया है।