गंगा में मिली लाश की पवन प्रजापति के रूप में हुयी पहचान, बुधवार से था लापता
मिर्जापुर जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र का रहने वाला था मृतक
कंप्यूटर को पढ़ाई के लिए घर से निकला था पवन
मोबाइल सिम और कपड़े से की गयी पहचान
चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के टांडा कला गांव के नजदीक सेमरी घाट पर मिले नवयुवक के शव की शिनाख्त रविवार को कर ली गई। यह शव मिर्जापुर जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र के नई बस्ती शेरपुर निवासी 19 वर्षीय पवन प्रजापति का बताया जा रहा है। मृतक के पिता समेत आए अन्य परिजनों ने शव के साथ-साथ उसके मोबाइल सिम और कपड़े से उसकी पहचान की।
परिजनों ने बताया कि मृतक पवन अपने 4 भाई बहनों में दूसरे नंबर पर था। यह घर के पास एक कॉलेज से बीए की पढ़ाई करने के अलावा कंप्यूटर भी सीख रहा था। पिता राजकुमार प्रजापति ने बताया कि वह बुधवार के दिन शाम 4:00 बजे घर से कंप्यूटर पढ़ने के लिए निकला था, लेकिन वापस लौटकर नहीं आया। उसी दिन शाम होने 7:00 बजे उसकी बहन के साथ मोबाइल पर बात हुई थी, लेकिन 6:55 पर उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। इसके बाद से ही उसके परिवार के लोग उसकी खोजबीन में जुटे हुए थे। इसके साथ ही अदलहाट थाने में जाकर उसके गुमशुदगी का मुकदमा भी दर्ज कराया था।
शनिवार को जब अखबारों में खबर छपी तो परिजन बलुआ थाना क्षेत्र के मारुफपुर पुलिस चौकी पर पहुंचे और चौकी प्रभारी अभिषेक शुक्ला के साथ कपड़ों और मोबाइल इत्यादि देखकर अपने बेटे के शव की पहचान की। शव की पहचान होते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।