होली व रमजान को लेकर कमालपुर पुलिस चौकी पर पीस कमेटी की बैठक
चंदौली जिले में कमालपुर कस्बा स्थित पुलिस चौकी पर सोमवार के दिन चौकी प्रभारी सतीश प्रकाश की अध्यक्षता में मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ की बैठक में मुस्लिम बंधुओं से रमजान महीने में पड़ने वाले होली त्योहार पर आपसी सौहार्द से मनाने की बात कही। इसके साथ ही कहा कि किसी की कोई समस्या हो तो उसे तत्काल पुलिस को बताएं, पुलिस उसे हर हाल में दूर करने की कोशिश करेगी।
बताते चलें कि मुसलमानों ने सुबह सहरी व शाम की अफ्तारी के समय बिजली कटौती न होने की बात कही, ताकि दोनों पहर मुस्लिन समुदाय के लोगों को दिक्कत न हो। यह समस्या सुनने के बाद पुलिस के चौकी प्रभारी ने बिजली विभाग के अवर अभियंता से मिलकर इस समस्या का निदान कराने की बात कही।
रमजान महीने में हिन्दू मुस्लिम आपसी सौहार्द बनाकर क्षेत्र में अमन शांति से होली व रमजान का त्योहार मनाएं। किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो तत्काल पुलिस को सूचना दें । होली और रमजान पर साफ सफाई पर विशेष व्यवस्था की जाएगी। जहां कहीं भी त्यौहार मनाने के दौरान किसी शरारती तत्व के द्वारा खलल डालने की कोशिश की जाए तो उन्हें चिन्हित करके पुलिस को सूचना दें। पुलिस ऐसे लोगों की खबर लेगी।
इस दौरान शकील अहमद, चमन शाह, कललू अली मुख्तार, अफसर अली, पप्पू शिवजी वर्मा, इमरान बीडीसी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।