चंदौली में दबंगों का तांडव: पेट्रोल पंप सेल्समैन को 15 लोगों ने सरेआम पीटा, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल
चंदौली के जसूरी फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर 15 मनबढ़ों ने सेल्समैन पर जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट की यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर FIR दर्ज कर जांच तेज कर दी है।
पेट्रोल पंप पर 15 हमलावरों का तांडव
सेल्समैन के साथ बेरहमी से मारपीट
सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल
4 नामजद आरोपियों पर FIR दर्ज
चंदौली जिले में मनबढ़ों के हौसले बुलंद हैं। ताजा मामला सैयदराजा थाना क्षेत्र के धरौली पुलिस चौकी के समीप स्थित जसूरी फ्यूल्स (इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप) से सामने आया है। यहाँ मामूली बात पर लगभग 15 की संख्या में आए हमलावरों ने पेट्रोल पंप सेल्समैन के साथ जमकर मारपीट की। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
भीड़ ने किया सेल्समैन पर हमला
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को पेट्रोल पंप पर अचानक दर्जनों युवक पहुँचे और सेल्समैन को निशाना बनाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते 15 लोगों की भीड़ ने सेल्समैन को घेर लिया और उसे लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। वहां मौजूद अन्य कर्मचारी कुछ समझ पाते, तब तक हमलावर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
पुलिस की कार्रवाई और FIR
घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने पुलिस को सूचना दी। वायरल वीडियो और कर्मचारियों के बयान के आधार पर सैयदराजा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। पुलिस ने मामले में 4 प्रमुख आरोपियों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए अन्य हमलावरों की भी पहचान की जा रही है।
इस घटना ने जिले में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।