अभियुक्त मन्नू यादव की रिमांड लेकर पुलिस ने बरामद की पिस्टल, 19 फरवरी को हुयी थी फायरिंग

घटना में प्रयुक्त पिस्टल व कारतूस की बरामदगी हेतु अभियुक्त मन्नू यादव उपरोक्त का पुलिस कस्टडी रिमाण्ड प्राप्त करने हेतु माननीय न्यायालय से अनुरोध किया गया ।
 

मारपीट व फायरिंग करने का पुराना मामला

जान से मारने के लिए फायरिंग करने की कोशिश

रिमांड लेकर पुलिस ने बरामद किया असलहा

चंदौली जिले के धीना थाना इलाके के लखईपुर में मारपीट व फायरिंग के मामले में कोर्ट में सरेंडर करने वाले अभियुक्त मन्नू यादव की रिमांड लेने के बाद धीना पुलिस ने असलहा बरामद कर लिया है। जिसे फायरिंग करने का बाद मन्नू यादव ने मेढ़ान गांव के पास झाड़ी से असलहा बरामद हुआ है।

चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ. अनिल कुमार  के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के अभियान के क्रम में थाना धीना पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई की गई है  । दिनांक 19 फरवरी 2024 को ग्राम लखईपुर में मारपीट व फायरिंग कर जान से मारने का प्रयास  की घटना घटित हुई थी, जिसके संबंध में थाना धीना पर मुकदमा अपराध संख्या 11/2024  धारा 147, 148, 307, 323, 336, 352, 504, 506, 325 भारतीय दंड विधान बनाम 1.निशान्त यादव पुत्र संतोष यादव 2. अभिषेक यादव पुत्र शैलेन्द्र यादव 3. शैलेन्द्र यादव पुत्र शिवराज यादव उर्फ सिराज  4. मन्नू यादव पुत्र रमाशंकर यादव उर्फ टुन्नु यादव निवासीगण मल्लह टोला नारी पचदेवरा थाना रामपुर माझा जनपद गाजीपुर 5. खरपत यादव पुत्र स्व. रामअधार यादव निवासी मटखन्ना नारी पचदेवरा थाना रामपुर माझा जिला गाजीपुर पंजीकृत हुआ था ।

वांछित अभियुक्त मन्नू यादव पुत्र रमाशंकर यादव उर्फ टुन्नु यादव निवासीगण मल्लह टोला नारी पचदेवरा थाना रामपुर माझा जनपद गाजीपुर की गिरफ्तारी हेतु धीना पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही थी, जिससे दबाव में आकर मन्नू यादव उपरोक्त माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। तत्पश्चात् घटना में प्रयुक्त पिस्टल व कारतूस की बरामदगी हेतु अभियुक्त मन्नू यादव उपरोक्त का पुलिस कस्टडी रिमाण्ड प्राप्त करने हेतु माननीय न्यायालय से अनुरोध किया गया ।

माननीय न्यायालय से पुलिस कस्टडी रिमाण्ड प्राप्त करने के उपरान्त अभियुक्त की निशानदेही पर ग्राम मेढ़ान (धानापुर महुजी मुख्य मार्ग से करीब 70 कदम उत्तर तरफ नहर की पूर्वी पटरी के किनारे झाड़ी) से एक सफेद रंग के झोले में से एक अदद पिस्टल .32 बोर व एक जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस .32 बोर बरामद हुआ । तदोपरान्त पिस्टल व कारतूस की बरामदगी के आधार पर थाना धीना पर मुकदमा अपराध संख्या  40/24 धारा 3/25/27 भारतीय दंड विधान का अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी है ।

घटना का संक्षिप्त विवरण –
ग्राम लखईपुर में अभियुक्त शैलेन्द्र यादव उपरोक्त  की बेटी की शादी हुयी थी। किसी बात को लेकर पति-पत्नी में काफी दिनों से विवाद चल रहा था । इसी बीच दिनांक 19 फरवरी 2024 को शैलेन्द्र यादव का भतीजा निशान्त यादव अपनी चचेरी बहन के घर आया था, जिसको ग्राम लखईपुर के मुलायम यादव व उसके परिजन गाली गुप्ता देते हुए मारपीट दिये थे। इसी के प्रतिरोध में निशान्त यादव ने घर ग्राम नारी पचदेवरा थाना रामपुर माँझा जनपद गाजीपुर फोन करके और लोगों को बुला लिया और मारपीट के समय ही मन्नू यादव उपरोक्त द्वारा पिस्टल से फायरिंग की घटना कारित की गयी थी ।  

आपराधिक इतिहासः-
1.मुकदमा अपराध संख्या 11/2024  धारा 147,148,307,323,336,352,504,506 भादवि  थाना धीना जनपद चन्दौली
2.मुकदमा अपराध संख्या 40/2024  धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना धीना जनपद चन्दौली
3.मुकदमा अपराध संख्या 213/2017 धारा 324/504 भारतीय दंड विधान थाना करण्डा जनपद गाजीपुर
4.मुकदमा अपराध संख्या 27/2023 धारा 498ए/323/504/506  भारतीय दंड विधान व 3/4 डीपी एक्ट थाना रामपुर मांझा जनपद गाजीपुर

इस दौरान गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव, उप निरीक्षक सतीश प्रकाश, उप निरीक्षक अशोक कुमार ओझा, हेड कांस्टेबल दुष्यन्त यादव, कांस्टेबल अंकित वर्मा सम्मलित रहे ।