पश्चिम वाहिनीं मां गंगा के घाट श्रद्धालुओं का जमघट, घाट पर लोगों ने अपने-अपने पितरों को किया तर्पण 
 

चंदौली जिले के चहनिया स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर हजारो लोगो ने बुधवार को अपने अपने पूर्वजों को तारने के लिए विधि विधान से तर्पण किया । ये सिलसिला भोर से ही शुरु हो गया ।
 

अपने-अपने पूर्वजों को तारने की पहल

विधि विधान से तर्पण और पूजन

श्राद्ध के आखिरी दिन पूर्वजों को याद करते दिखे परिजन

चंदौली जिले के चहनिया स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर हजारो लोगो ने बुधवार को अपने अपने पूर्वजों को तारने के लिए विधि विधान से तर्पण किया । ये सिलसिला भोर से ही शुरु हो गया । भीड़ को देखते हुए घाट पर पुलिस फोर्स मौजूद रही ।
                  

आपको बता दें कि पितृ पक्ष में लगातार 15 दिनों तक लोग घरों में भोजन बनाकर अपने पूर्वजों को निकालने के बाद बुधवार को पितृ विसर्जन के दिन बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर हजारो की संख्या में लोगो ने अपने अपने पूर्वजों को तारने के लिए तर्पण किया । घाट पर व बाजारों में नाईयो से मुंडन कराकर गंगा में स्नान के पश्चात घाट पर मौजूद ब्राम्हणों से पिण्ड दान की सामग्री व मिष्ठान से तर्पण किया । घाट पर मौजूद लोगों ने विधि विधान से ब्राम्हणों द्वारा मंत्रों के साथ तर्पण किया । वही घरों में पकवान बनाकर छतों पर पित्तरों को निकाला गया । 

 


वही गाय, कुत्ता, चिड़ियों को भोजन कराया । घाट पर भीड़ को देखते हुए भारी मात्रा में फोर्स व गंगा सेवा समिति के लोग तैनात रहे ।