बच्चों में बांटे गए 250 पौधे, लगाने के बाद संरक्षण के बताए तरीके
प्रधानाध्यापक दुर्गेश पाण्डेय ने पौधे बांटे
बच्चों को दिया पर्यावरण संरक्षण का सन्देश
केवल दिखावा न करने की अपील
चंदौली जिले के चहनिया क्षेत्र के मारूफपुर स्थित आदर्श मां गायत्री बाल विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल में रोपण के लिये छात्र छात्राओं में पौधे वितरित करते हुए प्रधानाध्यापक दुर्गेश पाण्डेय ने उपस्थित बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वैश्विक परिवेश में जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण प्रदूषण की खतरनाक हो रही स्थिति को नियंत्रित करने में आम जन की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है।
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में शासन स्तर पर पौधरोपण की मुहिम की सार्थकता पौध के वृक्ष का रुप लेने तक संरक्षण करने में है। इस दौरान प्रधानाध्यापक दुर्गेश पाण्डेय ने उप्स्थित बच्चों व अध्यापकों को ढाई सौ पौधों का वितरण किया। कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे है। जन जागरूकता अभियान के साथ साथ बड़े पैमाने पर पौधरोपण का कार्य कराया जा रहा है।
इस मौके पर कहा गया कि आजकल दिखावापन के चक्कर में लोग पौधे लेकर फोटो खींचवा रहे है। फोटो में ही शपथ ले रहे हैं और वास्तविक धरातल पर पौधों के संवर्धन और संरक्षण के लिये कार्य नहीं हो रहा है। जिससे हम मनुष्यों का ही नुकसान है, जिसका उदाहरण कोरोना काल में देखने को भी मिल चुका है। इसलिए हम सबको ईमानदारी से पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रयास करना होगा और पौधरोपण किये गये पौधों की देखभाल करके उनको वृक्ष का रूप देना होगा।
इस कार्यक्रम के दौरान शैलेश श्रीवास्तव,संजीव तिवारी,अनामिका यादव,अश्विनी पाण्डेय आदि उपस्थित थे।