किसान ने भगवान के नाम किए पौधे, लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
भलेहटा गांव के किसान मुन्ना सिंह की पहल
चंदौली के भलेहटा गांव में वृक्षारोपण बना आस्था का नया तरीका
जानिए किन-किन देवताओं के नाम लगाए पौधे
चंदौली जिले में पर्यावरण संरक्षण को लेकर जहां सरकारें अभियान चला रही हैं, वहीं समाज के कुछ जिम्मेदार नागरिक इसे अपने जीवन का संकल्प बना रहे हैं। ऐसा ही उदाहरण पेश किया है चंदौली जिले के भलेहटा गांव के किसान मुन्ना सिंह ने, जिन्होंने शनिवार को हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में आस्था और प्रकृति का सुंदर मेल दिखाते हुए पाँच आम के पौधे लगाए।
विशेष बात यह रही कि किसान मुन्ना सिंह ने हर पौधे को किसी न किसी देवता और अपने पूर्वजों के नाम समर्पित किया। उन्होंने पहला पौधा देवों के देव महादेव, दूसरा भगवान राम, तीसरा हनुमान जी, चौथा अपनी माँ और पाँचवां अपने पिता के नाम किया। इस दौरान उन्होंने सभी पौधों की संरक्षा और देखभाल का भी संकल्प लिया।
मुन्ना सिंह ने कहा, “एक पेड़ हमारी तीन पीढ़ियों की रक्षा करता है। अपने जीवनकाल में वह लकड़ी, पत्ते और फल देकर समाज की सेवा करता है और अंत में ईंधन बनकर पंचतत्व में विलीन हो जाता है।” उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वे श्रद्धा के साथ वृक्षारोपण करें और उसकी संरक्षा को धर्म समझें।
इस अवसर पर मंदिर के पुजारी, ग्रामीण गोलू सिंह, लालता राम सहित आसपास के कई किसान मौजूद रहे। सभी ने मुन्ना सिंह की इस पहल की सराहना की और कहा कि यदि हर नागरिक एक पौधा भी श्रद्धा से लगाए, तो पर्यावरण संरक्षण एक जनआंदोलन बन सकता है।