पीएम श्री  कम्पोजिट विद्यालय जमुनीपुर में धूमधाम से मनाया गया वर्षिकवोत्सव
 

कॉन्वेंट और प्राइवेट विद्यालयों की तर्ज पर पीएम श्री विद्यालयों में भी 19 पैरामीटर के तहत विद्यालय के इंफ्रास्ट्रक्चर और आंतरिक साज साज पर सरकार का विशेष बल दिया जा रहा है।
 

चंदौली जिले का पहला पीएम श्री  कम्पोजिट विद्यालय

जमुनीपुर कम्पोजिट विद्यालय में खेलकूद व वार्षिकोत्सव

विभिन्न तरह की सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति

चंदौली जिले के सकलडीहा विकासखंड की ग्राम सभा जमुनीपुर में स्थित परिषदीय विद्यालय का चयन पीएम श्री विद्यालय के रूप में किया जा चुका है। जमुनीपुर विकासखंड में पीएम श्री का यह पहला विद्यालय है, जिसमें छात्र-छात्राओं के लिए बाकी विद्यालयों से ज्यादा सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।

कॉन्वेंट और प्राइवेट विद्यालयों की तर्ज पर पीएम श्री विद्यालयों में भी 19 पैरामीटर के तहत विद्यालय के इंफ्रास्ट्रक्चर और आंतरिक साज साज पर सरकार का विशेष बल दिया जा रहा है। इसी क्रम में प्रत्येक वर्ष इन विद्यालयों में वार्षिक खेलकूद व वार्षिकवोत्सव का आयोजन किया जाता है।

इसी क्रम में दिनांक 13 दिसंबर को वार्षिक खेलकूद का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय में अध्यनरत बहुत से छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, ग्राम प्रधान सहित तमाम गड़मान्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।

इसके बाद आज विद्यालय में वार्षिकवोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें गांव के  मानिंद शशिधर सिंह ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई। विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका प्रीति अग्निहोत्री ने बताया कि विद्यालय में अध्यनरत सभी छात्राओं के सर्वांगीण विकास पर पूरा बल विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षकों द्वारा किया जा रहा है।

आज के इस वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बहुत से बच्चों ने विभिन्न तरह की सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जिसमें सर्वप्रथम माँ सरस्वती की वंदना, स्वागत गीत, लघु नाटिका, शिक्षा को बढ़ावा पर प्रबल जोर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे बहुत सारे कार्यक्रम आयोजन किया गया।

विद्यालय में कार्यरत शिक्षक पंकज पाठक, संजय सिंह पटेल, राम अवध राम, अनिल कुमार, अनीता, मोनी पटवा, प्रियंका सिंह, कर्णिका सिंह व राजेश कुमार राय सहित गांव के बहुत सारे मानिंद ग्रामवासी व अभिभावकगण उपस्थित रहे।