चंदौली जिले के सिपाही की इलाज के दौरान मौत, सांड के हमले में हुआ था घायल
 

शशि कुमार यादव 2011 में उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए थे। दिसंबर 2023 में आजमगढ़ जिले में ड्यूटी के दौरान एक सांड के हमले में वह बुरी तरह से घायल हो गए थे।
 

शिवपुर स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज

2011 में उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए थे शशि कुमार यादव

पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद हुआ अंतिम संस्कार

चंदौली जिले के रहने वाले एक पुलिसकर्मी की इलाज के दौरान मौत हो गई है। उसे सिर दर्द और बुखार की शिकायत के बाद वाराणसी के शिवपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

 जानकारी में बताया जा रहा है कि बलुआ थाना क्षेत्र के मारूफपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले नादी गांव के निवासी शशि कुमार यादव उत्तर प्रदेश की पुलिस की सेवा में भर्ती थे। शशि कुमार यादव 2011 में उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए थे। दिसंबर 2023 में आजमगढ़ जिले में ड्यूटी के दौरान एक सांड के हमले में वह बुरी तरह से घायल हो गए थे। प्राथमिक इलाज के बाद राहत मिलने पर वह अपनी ड्यूटी करते रहे।

 इसी दौरान जनवरी 2024 में इनकी पोस्टिंग बलिया पुलिस लाइन में हो गई। वहां पर पिछले सप्ताह सिर में तेज दर्द और बुखार के बाद उनकी हालत जब बिगड़ने लगी तो परिजनों ने वाराणसी के शिवपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान सोमवार को उनकी मौत हो गई। सिपाही की मौत के बाद जैसे ही पुलिस महकमे को इस बात की जानकारी हुई तत्काल विभागीय कार्यवाही और पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद परिजनों को मृतक का शरीर अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया। इसके बाद उसका अंतिम संस्कार गंगा घाट पर निधौरा के पास किया गया।

 जानकारी में बताया जा रहा है कि नादी गांव निवासी विंध्याचल यादव के तीन पुत्रों में से शशि कुमार यादव दूसरे नंबर थे। पुत्र की मौत पर पिता विंध्याचल यादव, माता निर्मला देवी, बड़े भाई ऋषि यादव, छोटे भाई राहुल यादव, पत्नी मुन्नी देवी, पुत्र आदित्य और अनुराग का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था।