दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने की पैरवी कर रही पुलिस
चौकी प्रभारी सुग्रीव गुप्ता ने की शांति समिति की मीटिंग
समस्याओं को समय से पुलिस को बताएं
अपराधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी जरूरी
चंदौली जिले के कमालपुर स्थित पुलिस चौकी पर मंगलवार को चौकी प्रभारी सुग्रीव गुप्ता के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इसमें पत्रकार, समाजसेवी, व्यापारी व संभ्रांत नागरिक शामिल रहे। इसमें गांव व बाजार की समस्याओं सहित दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा किया।
चौकी प्रभारी कमालपुर सुग्रीव गुप्ता ने कहा ने कहा कि पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर व्यापारियों संग बैठक कर प्रशासन द्वारा व्यापारियों क़ी सहूलियत के लिए व्यापारियों क़ो जानकरी देते सुग्रीव गुप्ता ने कहा कि किसी को किसी प्रकार की अफवाह या अंशांति फैलाने पर संबधित जानकारी मिले तो तत्काल पुलिस से संपर्क करें। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अपराध को कम करने लिए तमाम कार्य किए जा रहे हैं। बाजारों में यदि कोई अराजक तत्व या संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें। ताकि कोई भी समस्या आने पर उसका समय से निदान किया जा सके।
गांव में किसी प्रकार क़ी समस्या होने पर पुलिस को सूचना दें। सभी लोग अपनी अपनी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा शुरू करें। ऐसा करना नितांत आवश्यक है। इससे अपराध होने पर समय से अपराधी को पकड़ने में मदद मिलेगी। सीसीटीवी कैमरा अपराध होने में कमी लाने का काम करता है। किसी भी समस्या या दिक्कत होने पर पुलिस को जानकारी देने का काम करें।
इलाके के व्यापारियों क़ो पुलिस अधीक्षक चन्दौली के यहाँ बुद्धवार क़ो मीटिंग के लिए बुलाया गया हैं, जिसमें कस्बा के व्यापारियों की समस्याओ को अवगत कराने का मौका मिलेगा।
इस मौके पर उपनिरीक्षक राशिद खान, हरेंद्र यादव, मोहित गुप्ता, शंकर गुप्ता, नीरज अग्रहरि, शिवजी वर्मा, मनोज अग्रहरि, खखनु अग्रहरि, गोपाल अग्रहरि, मोनू गुप्ता, विजय गुप्ता, निकेश जायसवाल, आशीष गुप्ता, अनिल उपाध्याय आदि रहे।