बिजली गुल होने से उपभोक्ता बेहाल, 2-3 घंटे ही मिल रही आपूर्ति
ग्रामीण क्षेत्रों में बेतरतीब कटौती से जनता परेशान
भीषण गर्मी में बिजली कटौती से जनजीवन अस्त-व्यस्त
अधिकारी नहीं उठा रहे फोन
चंदौली जनपद के चहनियां समेत कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक अघोषित और अनियमित बिजली कटौती ने आमजन को बेहाल कर दिया है। चहनिया में बीते 24 घंटों से उपभोक्ता बिजली कटौती का दंश झेल रहे हैं। चहनियां क्षेत्र के गांवों में ट्रिपिंग, लोकल फाल्ट और ओवरलोड की वजह से आपूर्ति पूरी तरह बाधित है।
रविवार रात बिजली रही नदारद
रविवार की रात में भीषण गर्मी के बीच बिजली गुल रही। उपभोक्ताओं का कहना है कि रातभर बिजली न आने से नींद हराम हो गई। लगातार कटौती के चलते घरों में लगे इंवर्टर भी जवाब दे गए हैं, जिससे परेशानियां और बढ़ गईं।
फोन भी नहीं उठा रहे अधिकारी
उपभोक्ताओं का आरोप है कि बिजली कटौती के समय जब वे विभागीय अधिकारियों से संपर्क करना चाहते हैं, तो वे फोन उठाना तक जरूरी नहीं समझते। इससे उपभोक्ताओं में गहरा आक्रोश व्याप्त है।
सड़क चौड़ीकरण के नाम पर आपूर्ति बंद
रविवार सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक शहर में सड़क चौड़ीकरण के नाम पर आपूर्ति बंद की गई, लेकिन कटौती का सिलसिला शाम 6 बजे तक चला। कुछ देर बिजली आने के बाद फिर से आपूर्ति ठप हो गई, जिससे स्थिति और खराब हो गई।
चहनियां क्षेत्र में सप्लाई बेपटरी
चहनियां, मारूफपुर और सुरतापुर बिजली उपकेंद्रों से जुड़े गांवों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह अनिश्चित हो चुकी है। रविवार की शाम मथेला फीडर में फाल्ट आने के कारण मुख्य आपूर्ति बाधित हो गई, जिससे सभी फीडरों पर बिजली बंद हो गई।
एक महीने से जारी है यही स्थिति
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले एक महीने से रोज़ यही स्थिति बनी हुई है। निजी पंप और सरकारी ट्यूबवेल भी बिजली के अभाव में नहीं चल पा रहे हैं, जिससे पानी की आपूर्ति तक प्रभावित हो रही है।
उपभोक्ताओं ने मांग की है कि बिजली कटौती पर अंकुश लगाया जाए, विभागीय अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए और समय रहते समस्या का समाधान किया जाए। अन्यथा आंदोलन की चेतावनी भी दी जा रही है।