एक महीने से सड़क पर पड़ी है गिट्टी, न जाने कहां भाग गए हैं ठेकेदार, लोगों को हो रही है आने जाने में परेशानी
 

ग्रामीणों का कहना है कि मार्ग बनाने के लिए ठेकेदारों ने विगत एक माह पूर्व गिट्टी डालकर छोड़ दिये। प्रतिदिन ग्रामीणों को इस पर आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
 

सुरतापुर में गिट्टी डाले सड़क पर आते-जाते लोग

चहनियां व रमौली वाया शहीदगांव की सड़क का है ये हाल

एक माह से गिट्टी डालकर छोड़ दी है सड़क

चंदौली जिले के सुरतापुर में विभागीय अधिकारियों द्वारा दो मार्गों को जोड़ने वाले मार्ग पर गिट्टी डालकर विगत एक माह पूर्व  से छोड़ दिया गया है। राहगीरों को आने जाने में काफी  परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसे लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

                 
धानापुर वाया चहनियां व रमौली वाया शहीदगांव को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर विभागीय अधिकारियों द्वारा विगत एक माह पूर्व गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है, जिसे बनाने की जरूरत नहीं समझी गयी। आने जाने वाले लोग गिरकर चोटहिल हो रहे हैं। इस मार्ग से स्कूली बच्चे भी आते जाते हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि मार्ग बनाने के लिए ठेकेदारों ने विगत एक माह पूर्व गिट्टी डालकर छोड़ दिये। प्रतिदिन ग्रामीणों को इस पर आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। विभागीय अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी इसे बनवाने की जरूरत नहीं समझी गयी। ग्रामीणों उच्चाधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराते हुए इसे दुरुस्त कराये जाने की मांग की है।