बिजली कटौती से परेशान किसानों ने उपकेंद्र पर लगाया ताला, मंगलवार तक का दिया समय
विद्युत कटौती से नाराज किसानों ने किया हंगामा
पावर हाउस पर किया धरना प्रदर्शन
उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने पर अड़े
खेतीबारी के लिए पानी नहीं मिलने से सूख रही धान की नर्सरी
चंदौली जिले के धानापुर क्षेत्र में लगातार मनमान तरीके से हो रही विद्युत कटौती से नाराज किसानों का गुस्सा फूटने लगा है। समस्या हल न होते देखकर रविवार को किसानों ने धरना प्रदर्शन करते हुए धानापुर विद्युत उपकेंद्र पर तालाबंदी कर दी। इस दौरान आक्रोशित किसान विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे।
आपको बता दें कि उपकेंद्र से जुड़े लगभग सैकड़ों गांवों में पिछले कई सप्ताह से विद्युत सप्लाई मनमाने तरीके से हो रही है। न तो रोस्टर का पालन हो रहा है और न ही एक साथ पूरी बिजली दी जा रही है। लगातार हो रही बिजली कटौती से परेशान लोगों ने इसी बात को लेकर नाराजगी जाहिर की। रविवार को बड़ी संख्या में किसानों ने विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचकर चारों फीडर की हो रही आपूर्ति को बंद करवा दिया। पावर हाउस में ताला जड़कर धरने पर बैठ गए।
इस दौरान धरने पर बैठे किसानों ने कहा कि इस वर्ष बारिश नहीं होने से धान की फसल सूखने लगी है। लोगों को रोपाई करने के लिए भी पानी नहीं मिल पा रहा है। बिजली नहीं आने से लोगों को पीने के पानी की समस्या हो रही है।
बताते चलें कि सिंचाई के लिए किसान विद्युत चालित निजी नलकूप आदि बिजली से चल रहे हैं। फीडर को मात्र तीन से चार घंटे ही विद्युत की आपूर्ति हो रही है। इसमें भी बार-बार लो वोल्टेज से सिंचाई के लिए लगे मोटर, सबमर्सिबल नहीं चल रहे हैं। जिससे धान की नर्सरी सूखती जा रही है। वहीं रोपाई के लिए किसानों को समस्याएं झेलनी पड़ रही हैं।
इतना सब कुछ होने के बावजूद विभागीय अधिकारी उदासीन बने हुए हैं। किसान नेता स्वतंत्र प्रकाश दुबे ने बताया कि बिजली विभाग अगर मंगलवार तक समस्या का समाधान नहीं करेगा तो बुद्धवार को विशाल धरना प्रदर्शन करते हुए बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
इस संबंध में बिजली विभाग के अवर अभियंता घनश्याम ने बताया कि तकनीकी गड़बड़ी व ओवरलोड कि वजह से दिक्कत आ रही है। जल्द ही समस्या का निवारण किया जाएगा।