नकली पिस्तौल हाथ में लेकर बना रहे थे भौकाल, सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड कर फंस गया प्रशांत
सोशल मीडिया की फोटो व रील के चक्कर में जेल
नकली पिस्टल और लाइटर गन का लगाया स्टेटस
पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 151 में भेज दिया जेल
देखा जा रहा है कि ऑनलाईन भौकाली सामानों को खरीदकर कुछ लोग रौब गांठने के लिए रील व फोटो बना रहे हैं, लेकिन यह हरकत जेल की हवा भी खिला सकती है। कुछ इसी तरह के कारनामे में 600 रूपये में नकली लाइटर गन खरीद कर इंस्टाग्राम पर भौकाल बनाने की कोशिश में पुलिस ने धर दबोचा है।
बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वारा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सोशल मिडिया प्लेटफार्म की निगरानी की जा रही थी कि एक व्यक्ति हाथ मे पिस्टल लिये खड़ा था। परफेक्ट मिशन चन्दौली द्वारा पोस्ट किया गया कि जनपद चन्दौली के सकलडीहा थाना अन्तर्गत बभनपुरा मनियारपुर निवासी प्रशांत तिवारी पुत्र सर्वजीत तिवारी असलहे का रौब सोशल मिडिया पर दिखा रहा है।
इसी के बाद पुलिस एक्टिव हो गयी। उसे गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया तो उस व्यक्ति ने अपना नाम प्रशांत तिवारी पुत्र सर्वजीत बताया। उसकी उम्र लगभग 20 वर्ष है। पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि यह पिस्टल वाली लाईटर है, जिसे उसने ऑनलाईन 600 रूपये में खरीदा था। इंस्टाग्राम पर भौकाल बनाने के लिये फोटो खिंचवाकर इंटाग्राम पर अपलोड किया।
इसी के बाद पुलिस टीम के द्वारा सम्बन्धित लाईटर गन को बरामद किया गया व अभियुक्त की 151 सीआरपीसी मे विधिक कार्यवाही की गयी।
चन्दौली पुलिस आम जनमानस से अपील की है कि किसी भी सोशल मीडिया साइट -फेसबुक, ट्विटर, इन्सटाग्राम,यूट्यूब समेत अन्य सोशल मीडिया पर किसी भी तरह का विवादित, आपत्तिजनक, भड़काऊ या फिर अलग-अलग समुदायों के बीच नफरत पैदा करने वाले पोस्ट, वीडियो या फिर तस्वीर शेयर करते हैं या शेयर, लाइक, कमेंट करते है तो चन्दौली पुलिस आप के खिलाफ सख्त-सख्त कार्यवाही करेगी व आपको जेल भी जाना पड़ सकता है। इसके अलावा अस्त्र-शस्त्र लेकर भी कोई भौकाल बनाने वाले पोस्ट न करें, जिससे समाज में गलत मैसेज जा रहा हो।
इसको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, उपनिरीक्षक राणा प्रताप यादव के साथ कांस्टेबल रवि प्रकाश तिवारी, अर्पित जायसवाल व विनय कुमार शामिल थे।