होली की खुशियां मातम में बदलीं, गंगा में डूब गया प्रशांत यादव

प्रशांत की मौत से पूरे गांव में शोक के लहर दौड़ गई। होली के दिन हुई इस घटना की वजह से होली की खुशियां मातम में बदल गई और पूरा परि
 
Aditya Drowned River Ganga

बलुआ थाना क्षेत्र के महुआरी गांव का मामला

होली खेलने के बाद गंगा में नहाने गया था प्रशांत

गोताखोरों ने खोज निकाली लाश

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के महुआरी गांव का रहने वाला एक किशोर होली खेलने के बाद परिवार के दूसरे लड़कों के साथ गंगा में नहाने के लिए गया हुआ था। स्नान करने के दौरान वह गहरे पानी में जाने की वजह से डूब गया। इसके बाद अन्य बच्चों ने उसके डूबने की जानकारी परिवार के लोगों को दी तो परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया। इसके बाद गोताखोरों की मदद से उसके शव को खोज निकाला गया और पुलिस ने लाश  को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद पूरे परिवार का माहौल खुशी से गम में बदल गया।

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि महुआरी गांव का रहने वाला 15 वर्षीय प्रशांत यादव होली खेलने के बाद अपने परिवार के अन्य लड़कों के साथ गंगा में नहाने के लिए गया था।  नहाते हुए वह धीरे-धीरे गहरे पानी की ओर चला गया और डूबने लगा। मौके पर मौजूद दूसरे लड़कों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह तेज बहाव के कारण आगे की ओर बह गया। घटना के बाद वहां मौजूद लड़कों में चीख पुकार मच गई और उन्होंने तुरंत घर जाकर परिवार के लोगों को प्रशांत के डूबने की जानकारी दी।

 बताया जा रहा है कि प्रशांत के पिता इस खबर को सुनते ही बदहवाश आवाज होकर मूर्छित हो गए। परिजनों और ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर प्रशांत की छानबीन शुरू की और तत्काल पुलिस को भी इस घटना की जानकारी दी। तब पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उसके शव को खोज निकाला।

 बताया जा रहा है कि प्रशांत की मौत से पूरे गांव में शोक के लहर दौड़ गई। होली के दिन हुई इस घटना की वजह से होली की खुशियां मातम में बदल गई और पूरा परिवार गहरी सदमे में चला गया।