ट्रेन की चपेट में आने से प्रतिभा हुई गंभीर रूप से घायल, हालत गंभीर ट्रॉमा सेंटर रेफर
सहज केंद्र से पैसा निकालने के लिए गई थी प्रतिभा
रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय हुआ हादसा
ट्रेन की चपेट में आने से हुई गंभीर रूप से घायल
चंदौली जिले के सकलडीहा रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन की चपेट में आने से एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन फानन में राहगीर व वहां मौजूद लोगों द्वारा छात्र को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया। जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है ।
आपको बता दें कि सकलडीहा क्षेत्र के डैना गांव की निवासिनी प्रतिभा यादव, जोकि अमर नाथ यादव की पुत्री है। वह सकलडीहा पीजी कॉलेज में बीए की छात्रा के रूप में पढ़ रही है। वह सहज केंद्र से पैसा निकालने के लिए गई थी, तभी रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गई। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
क्रासिंग के पास खड़े लोगों ने जैसे ही इस हादसे में घायल लड़की को देखा तो तुरंत आनन फानन में एंबुलेंस के माध्यम से उसे जिला अस्पताल भेज दिया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
इस संबंध में परिजनों का कहना है कि सहज केंद्र से पैसा निकालने के लिए गई थी, तभी यह हादसा हो गया है।
इस संबंध में सकलडीहा कोतवाली प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि ट्रेन की चपेट में छात्र आ गई है, इससे वह गंभीर रुप से घायल है। फिलहाल उसे जिला अस्पताल से रेफर कर दिया गया है।