पिपरी गांव में बोले सुशील सिंह- शहीदों के जीवन से युवाओं को प्रेरणा लेने की जरूरत        

चंदौली जिले के कमालपुर कस्बा क्षेत्र के पिपरी गांव में दुःख हरण नाथ मंदिर के परिसर में रविवार को सौरभ राय के नेतृत्व में शहीद दिवस पर युवा सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया।
 
भगत सिंह, सुखदेव सिंह व राजगुरु का शहादत दिवस पर डॉ विनय कुमार वर्मा का संदेश Vinay Kumar Verma Message on Martyrdom Day तीनों क्रांतिकारियों के बलिदान को किया गया याद, सेंट्रल पब्लिक स्कूल के सीएमडी हैं डॉ विनय कुमार वर्मा,  शहीदों की शहादत और बलिदान से प्रेरणा लेने की है जरूरत   चंदौली जिले में शहीद -ए-आजम सरदार भगत सिंह, सुखदेव सिंह व राजगुरु का शहादत दिवस रविवार को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये तीनों महान क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि दी गई। इसी कड़ी में सेंट्रल पब्लिक स्कूल के सीएमडी डॉ विनय कुमार वर्मा ने तीन क्रांतिकारियों के बलिदान को याद किया और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। साथ ही इनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर देश हित मे कार्य करने के लिए सभी को संकल्पित होने का आह्वान किया।  सेंट्रल पब्लिक स्कूल के सीएमडी डॉ विनय कुमार वर्मा ने  कहा कि सरदार भगत सिंह, सुखदेव सिंह व राजगुरु जाते थे, एसेंबली में बम फेंक कर आसानी से भागा जा सकता था, लेकिन वे नहीं भागे। वो जानते थे कि गिरफ्तारी के बाद जेल व अदालत में अंग्रेजों की मनमानी चलेगी फिर भी वे पीछे नहीं हटे। अंग्रेज उन्हें बहुत अधिक प्रताड़ना देंगे फिर भी वे भी राह चुना। अंग्रेजों के कोर्ट में खड़े होकर इंकलाब के नारे लगाने के बाद जज उनके खिलाफ जल्द फैसला सुनाएंगे फिर वे नारे लगाए। जेल के भीतर उनके उपवास करने से अंग्रेजों को बहुत फर्क नहीं पड़ता फिर भी वे उपवास किए। वे जानते थे उनकी शहादत ही भारत माता की संतति को झकझोर कर स्वाधीनता के लिए आगे आने को प्रेरित करेगा तो उन्होंने फांसी के फंदे को हंसते हुए चूम लिया।   सेंट्रल पब्लिक स्कूल के सीएमडी डॉ विनय कुमार वर्मा ने कहा कि शहीदों के इसी यक़ीन ने उस समय हकीकत में भी बदला। देश का युवा भगत, सुखदेव व राजगुरु बनने निकल पड़े। जगह- जगह क्रांतिबीज अंकुरित होता गया। तब देश के सभी महान सपूतों के सम्मिलित प्रयत्नों से देश मुखर हुआ और दुश्मन कमजोर। आखिर संग्राम बड़ा हुआ, परिणाम में देश आजाद हुआ।   विनय वर्मा ने कहा कि आज हम सभी को इन महान क्रांतिकारी शहीदों की शहादत पर उनके बलिदानों से प्रेरणा लेनी चाहिए। देश के लिए कुछ करने की अब हमारी बारी है। आइए देश हित में सोचें, काम करें और देशहित में व्यवहार करें, ताकि देशहित में संदेश दें, तभी हमारे अमर शहीदों की आत्मा प्रफुल्लित हो सकेगी।

शहीद दिवस पर युवा सम्मेलन कार्यक्रम

विधायक सुशील सिंह ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

भगत सिंह  सुखदेव और राजगुरु के जीवन चरित्र से मिलता संदेश

ऐसे शहीदों के बारे में युवाओं को याद दिलाते रहने की है जरूरत

चंदौली जिले के कमालपुर कस्बा क्षेत्र के पिपरी गांव में दुःख हरण नाथ मंदिर के परिसर में रविवार को सौरभ राय के नेतृत्व में शहीद दिवस पर युवा सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया।वही युवाओं से शहीदों के जीवन को अपने अंदर उतारने का आवाह्न किया गया।


विधायक सुशील सिंह ने कहा कि भगत सिंह  सुखदेव और राजगुरु के जीवन चरित्र के बारे में युवाओं को जानना जरूरी है।युवाओं के हाथों में विकसित भारत का भविष्य है और कहा की भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों ने मात्र 22-23 साल की उम्र में देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। हमारे शहीदों ने प्राणों की कुर्बानी दी तभी आज हम खुलकर जी रहे है। उनका बलिदान केवल इतिहास में पढ़ने के लिए नहीं है बल्कि हमारे लिए प्रेरणा और मार्गदर्शन का स्रोत है। इन शहीदो के नाम पर हर साल 23 मार्च को शहीद दिवस के रूप मे मनाया जाता है। देश की आजादी में हजारों युवाओं ने हंसते हंसते प्राण को त्याग दिया।युवाओं को देश की मजबूती के लिए आगे आना होगा। तभी राष्ट्र को एकजुट करने के लिए युवाओं को अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी।


इस मौके पर डॉ0 हरेंद्र राय, पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली, महेंद्र सिंह प्रमुख प्रतिनिधि, परमानंद सिंह, चंद्रभान मौर्या, संतोष बिंद, डा. पी सी दीक्षित, बंधु राम, संजय मौर्य प्रधान, आलोक राय, विपिन सिंह, इंद्रजीत बिंद, जयप्रकाश उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।