जल जीवन मिशन का दावा फेल, पानी के लिए सकलडीहा इलाके में हाहाकार व प्रदर्शन
 

चंदौली जनपद के सकलडीहा कस्बे में सड़क चौड़ीकरण के दौरान जेसीबी से जगह जगह खोदाई के कारण पेयजल आपूर्ति बीते एक सप्ताह से बाधित हो गयी है।
 

सड़क चौड़ीकरण में जल निगम की पाइप हुई क्षतिग्रस्त

बिलबिलाए ग्रामीणों का टूटा धैर्य

जन प्रतिनिधि बने हुए हैं उदासीन

 अधिकारी केवल बना रहे हैं बहाने

 

चंदौली जनपद के सकलडीहा कस्बे में सड़क चौड़ीकरण के दौरान जेसीबी से जगह जगह खोदाई के कारण पेयजल आपूर्ति बीते एक सप्ताह से बाधित हो गयी है। वहीं मोबाइल कंपनी की ओर से मशीन से पाइप डालने के कारण जल निगम की पाइप बंद हो गयी है, जिसके कारण कस्बे सहित आसपास आधा दर्जन गावों में पेयजल के लिये हाहाकार मचा हुआ है। शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी सिर्फ कोरा आश्वासन दे रहे हैं। इसीलिए नाराज ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया है। 


बताया जा रहा है कि इस दौरान लोगों ने सांसद विधायक के खिलाफ भी नारेबाजी की और आरोप लगाया की समस्या के जानकारी होने के बाद भी कोई भी प्रतिनिधि समस्या को उठाता नहीं है।


जल जीवन मिशन के तहत डोर टू डोर पेयजल की आपूर्ति करने का दावा किया जा रहा है। लेकिन जल जीवन मिशन और सड़क चौड़ीकरण के दौरान जगह जगह जेसीबी से खोदाई के दौरान कई जगह पाइप क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके अलावा मोबाइल कंपनी की ओर से मशीन द्वारा पाइप डालने के दौरान ईटवां गांव के समीप जल निगम की पाइप जाम हो गया है, जिसके कारण ईटवां गांव के दर्जनों उपभोक्ताओं को अब पानी मिलना संभव नहीं है। 


वहीं, दूसरी ओर जगह जगह टूटी जल निगम की पाइप के कारण सकलडीहा कस्बा, टिमिलपुर, नागेपुर, तेन्दुई,  सिरोहुपुर सहित आधा दर्जन से अधिक गांवों में हजारों उपभोक्ता पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। पानी के अभाव में कस्बा में हाहाकार मचा हुआ है। इसके बाद भी विभागीय अधिकारी सिर्फ कोरा आश्वासन दे रहे हैं। पानी की समस्या को लेकर के कस्बावासियों ने विरोध प्रदर्शन किया।  इस दौरान विभागीय अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 


इस बाबत अवर अभियंता उदयराज गुप्ता ने बताया कि चौड़ीकरण के दौरान पाइप क्षतिग्रस्त होगया है। पीडब्ल्यूडी विभाग को अवगत कराया गया है। विरोध जताने वालों में अनूप जायसवाल, उमा गुप्ता, रमेश चौरसिया, राजू सेठ, मंकी देवी, सुदामा देवी, शंकर चौधरी राहुल, अरविंद, सुरेश गुप्ता सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।