जीयनपुर गांव के लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन, अस्पताल की व्यवस्था सुधारने की मांग

वहीं ग्रामीणों ने बताया कि जब आप नहीं थे तो इस प्राथमिक स्वास्थ्य विभाग में इतनी अच्छी व्यवस्था थी कि लोगों का इलाज आराम से हो जाता था। किसी को कोई दिक्कत नहीं होती थी। सारी सुविधाएं उपलब्ध हो जाती थीं।
 


ऐसा है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जीयनपुर का हाल

ग्रामीणों ने अस्पताल की दुर्ववस्था को लेकर किया प्रदर्शन

डिप्टी सीएमओ बोले- 10 में सुधरेगी व्यवस्थाएं


धानापुर विकास खण्ड के जीयनपुर गांव में हिन्दी के महान साहित्यकार अपने पट्टीदारों से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को स्थापित करने के लिए एक एकड़ जमीन निशुल्क  दान में दिलवा दिया । इस समय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति यह हैं कि पूरा हॉस्पिटल जर्जर पड़ा हुआ हैं। वहां न तो समय से डॉक्टरों की उपस्थिति हो रही हैं और न ही  हॉस्पिटल में कोई बेड की व्यवस्था है। इतना ही नहीं वहां पीने के पानी की भी व्यवस्था नहीं हैं । जिससे इलाज के लिए लोग इधर उधर भटकते हैं। इसी से नाराज ग्रामीणों ने उग्र होकर के प्रदर्शन किया।

 ग्रामीणों ने कहा  कि अगर 10 दिन के अंदर सारी व्यवस्थाएं सही नहीं की गयीं तो हम सभी ग्रामीण विरोध प्रदर्शन करेंगे। ग्रामीणों ने बताया कि जब हम लोग धानापुर चिकित्सा अधीक्षक जेपी गुप्ता से मिलकर के इस बात को कई बार रखा तो उन्होंने कहा कि हम उसमें कुछ नहीं कर सकते हैं। वहां आए दिन चोरी हो रही है।


वहीं ग्रामीणों ने बताया कि जब आप नहीं थे तो इस प्राथमिक स्वास्थ्य विभाग में इतनी अच्छी व्यवस्था थी कि लोगों का इलाज आराम से हो जाता था। किसी को कोई दिक्कत नहीं होती थी। सारी सुविधाएं उपलब्ध हो जाती थीं। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि डॉक्टर और कर्मचारी न होने की वजह से क्षेत्र की गरीब जनता इलाज के लिए निजी अस्पताल में जाने पर मजबूर हो रहे हैं। वहीं पैसे के अभाव में क्षेत्र के गरीब लोगों का इलाज नहीं मिल पाने पर घर पर ही दम तोड़ते रहे हैं।
प्रदर्शन करने वालों में वंश नारायण सिंह, अमरनाथ सिंह, शिव कुमार  ग्राम प्रधान,  सुनील कुमार सिंह, बहादुर सिंह, मनमोहन सिंह, विकास कुमार, विपिन सिंह, सुरेश पाल, खरपत राम, राम आशीष, फेकू सिंह प्रमुख रहे।


डिप्टी सीएमओ बीके शरण सिंह ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि बहुत आप लोग बधाई के पात्र हैं। आप लोगों ने अपनी जमीन प्राथमिक स्वास्थ्य विभाग के लिए दान दी है और मैं आशा के साथ यह कहना चाहता हूं कि जो भी आप लोगों की मांग है उसे 10 दिन के अंदर पूरा किया जाएगा।
मामले में कहा कि डॉक्टर  चंद्रमणि सिंह को सस्पेंड करते हुए नए डॉक्टर को यहां बैठाया जायेगा, जो पद रिक्त पड़े हैं,  उस पर केंद्र और राज्य की सरकार से भर्ती होगी। तब तक  रिक्त पदों पर  कहीं अन्य जगह से कर्मचारी व डॉक्टर यहां बैठाए जाएंगे।  इस मौके पर आदित्य गुप्ता, राधेश्याम वार्ड बाय, गुंजा पाठक नर्स स्टाफ, रोहित कुमार वार्ड बाय, अभिषेक कुमार फार्मेसी ट्रेनिंग मौके पर मौजूद रहे।