अज्ञात कारणों से लगी आग पुआल जलकर हुआ खाक
चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के बैरी कलां गाँव में रखा धान का पुआल जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड के न पहुंचने के कारण लोगों ने अपने संसाधनों से आग बुझाने की सफल कोशिश की।
बता दें कि गांव के ही किसान बलिराम उपाध्याय अपने पशुओं के लिए धान का पुआल रखा हुआ था, जिसमें कि अज्ञात कारणों से रविवार को सुबह करीब साढ़े नौ बजे घर के लोगों ने पुआल से धुआं निकलता देख शोर मचाने लगे। जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचते तब आग काफी विकराल रूप ले चुकी थी ।
ग्रामीणों ने हैंडपंप के जरिए आग बुझाना शुरू किया, लेकिन आग लगातार बढ़ रही थी। उक्त समय पर बिजली भी नहीं थी। फिर गांव के ही ग्रामीणों ने अमड़ा विद्युत उपकेंद्र पर कार्यरत जेई इन्द्रजीत सिंह को घटना कि जानकारी दी, जिसको संज्ञान मे लेते हुए जेई ने तत्काल धीना फीडर को शटडाउन वापस कर बिजली सप्लाई चालू करायी। इसके बाद लोगों ने गांव में लगे समरसेबल की मदद से आग पर भारी मशक्क्त के बाद काबू पाया।