घर के बाहर खेल रहे बच्चे पर गिरी बिजली, 5 वर्षीय राज बाबू की मौके पर ही मौत

हालांकि परिजन उसे आनन-फानन में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानापुरा ले गए, जहां डॉक्टरों ने राजाबाबू को  मृत घोषित कर  दिया।
 

तोरवां गांव के राज बाबू की आकाशीय बिजली से हुई मौत

धानापुर  पुलिस ने शव को कब्जे में लिया

पोस्टमार्टम कराकर करेगी मामले में कार्यवाही

चंदौली जिले के धानापुर थाना क्षेत्र के तोरवा गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक 5 वर्षीय बालक की मौके पर ही  मौत हो गई।  आनन फानन में परिजन उसे लेकर धानापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे,  जहां डॉक्टरों ने लड़के को मृत घोषित  कर दिया। मामले में पुलिस कार्यवाही में जुट गई है।

बता दें कि शाम को लगभग 4:30 बजे के आसपास अचानक तेज गरज के साथ बिजली चमकने व बारिश होने के कारण घर के बाहर खेल रहे तोरवां गांव के निवासी संदीप कुमार के 5 वर्षीय बेटे राज बाबू की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि वह बारिश के कारण आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया, जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हालांकि परिजन उसे आनन-फानन में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानापुरा ले गए, जहां डॉक्टरों ने राजाबाबू को  मृत घोषित कर  दिया। बच्चे की मौत की सूचना मिलने पर  पुलिस भी अस्पताल में पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की बात कही।  धानापुर  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई की बात कही है।