चंदौली के युवक की बिहार में हत्या, रिटायरमेंट के बाद कर रहा था प्लाटिंग का काम, पार्टनरशिप में विवाद में गयी जान
बिहार के चेनारी में खूनी वारदात
रिटायर फौजी की गोली मारकर हत्या
जमीन की प्लाटिंग में चल रहा था विवाद
चंदौली मेडिकल कॉलेज में राजेश ने तोड़ा दम
पैसे के लेनदेन में हुई राजेश यादव की गोली मारकर हत्याURL
पैसे के लेनदेन और पार्टनरशिप का विवाद उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद स्थित धानापुर थाना क्षेत्र के नेकनामपुर गांव में उस वक्त मातम छा गया, जब ग्रामीणों को सूचना मिली कि उनके गांव के लाल और रिटायर फौजी राजेश यादव की बिहार में हत्या कर दी गई है। 52 वर्षीय राजेश यादव भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद बिहार के चेनारी प्रखंड में प्रॉपर्टी डीलिंग और जमीन की प्लाटिंग का व्यवसाय कर रहे थे। बताया जा रहा है कि वह बीते तीन दिनों से अपने व्यवसाय के सिलसिले में चेनारी में ही डेरा डाले हुए थे। शुरुआती जानकारी के अनुसार, पैसे के लेनदेन को लेकर किसी व्यक्ति से उनकी फोन पर तीखी नोकझोंक हुई थी, जिसके बाद हमलावरों ने उन्हें निशाना बनाते हुए गोली मार दी।
तीन बेटियों के सिर से उठा पिता का साया
मृतक राजेश यादव अपने तीन भाइयों में सबसे बड़े थे और परिवार की पूरी जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर थी। उनके परिवार में एक बेटा और तीन बेटियां हैं, जिनके भविष्य के सपने अब धुंधले पड़ते नजर आ रहे हैं। रिटायरमेंट के बाद उन्होंने परिवार की आर्थिक स्थिति को और बेहतर करने के लिए बिहार में पार्टनरशिप में बिल्डर और प्लाटिंग का काम शुरू किया था, लेकिन किसे पता था कि यही कारोबार उनकी जान का दुश्मन बन जाएगा। इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है।
दो राज्यों की पुलिस कर रही है जांच
इस हत्याकांड ने अब कानूनी पेचीदगियों को भी जन्म दे दिया है क्योंकि वारदात बिहार में हुई है और मौत उत्तर प्रदेश के चंदौली में हुई है। फिलहाल चंदौली पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई और कागजी औपचारिकताएं पूरी कर रही है। वहीं, दूसरी ओर बिहार पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर मामले की गहन तफ्तीश शुरू कर दी है। पुलिस उन फोन कॉल्स की डिटेल खंगाल रही है, जिनके आधार पर हत्या की आशंका जताई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को चिन्हित कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।