पुलिया के बीच में धंस गयी सड़क, गड्ढा होने से बढ़ रहा है खतरा

सोनबरसा से होकर हरधन जुड़ा जाने पर वाली सड़क पर एक पुलिया बनी है। इस पुलिया के नीचे से अमानी गांव के किसानों के खेतों के पानी की निकासी होती है। कुछ माह पहले पुलिया पर सड़क पर बड़ा सा गड्ढा बन गया।
 

सोनबरसा से जुड़ा हरधन गांव जाने वाली सड़क का मामला

अमानी गांव की पुलिया पर धंसने से लगता है डर

नहीं सुन रहे हैं अधिकारी व जनप्रतिनिधि

चंदौली जिले के चहनियां विकास खंड अंतर्गत सोनबरसा से जुड़ा हरधन गांव में जाने वाली सड़क अमानी गांव की पुलिया पर धंस गई है। सड़क के बीच बड़ा गड्ढा होने से हादसे की आशंका बनी रहती है। क्षेत्रीय लोगों ने कई बार इसकी शिकायत की लेकिन अबतक इसकी मरम्मत नहीं हो सकी है। जिससे लोगों में आक्रोश दिखायी दे रहा है।

बताते चलें कि सोनबरसा से होकर हरधन जुड़ा जाने पर वाली सड़क पर एक पुलिया बनी है। इस पुलिया के नीचे से अमानी गांव के किसानों के खेतों के पानी की निकासी होती है। कुछ माह पहले पुलिया पर सड़क पर बड़ा सा गड्ढा बन गया। जो हमेशा खतरे को न्यौता दे रहा है। रात-बिरात आने जाने वाले लोगों को इससे चोट लगती है। लोग इसी मार्ग से चहनिया और टांडाकला के बाजार में खरीदारी करने जाते हैं। सड़क के बीचोबीच गड्ढा होने से हादसे की आशंका बनी रहती है।

इस संबंध में सोनबरसा गांव के प्रधान राधिका देवी के प्रतिनिधि आनंद सोनकर ने कहा कि सड़क की पाइप बीचो-बीच से टूट गयी थे। जिसे भर दिया गया था । बाद में उसी के ऊपर से सड़क बना दी गई। बाद में वहीं सड़क धंस गई है। पाइप बदल दिए जाने से पुलिया की सड़क नहीं धंसेगी। इसे ठीक कराने के लिए कहा गया है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।