एक पेड़ मां के नाम जरुर लगायें, सांसद साधना सिंह ने की अपील
पलिया गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में लगाया पौधा
मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद साधना सिंह की अपील
फलदार पौधा लगाकर लोगों को किया प्रोत्साहित
चंदौली जिले के चहनिया क्षेत्र में "एक पेड़ मां के नाम" अंतर्गत आज पलिया गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद साधना सिंह ने फलदार वृक्ष का पौधरोपण किया। साथ ही लोगों से इस अभियान को सफल बनाने की अपील की।
इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग जैसी चुनौतियों से बचने के लिए आप सभी लोग एक पेड़ मां के नाम जरुर लगाये। आज देखिए मैं कितनी सौभाग्यशाली हूं कि आज अपने मायके में मैं खुद एक पेड़ मां के नाम का पौधरोपण कर रही हूं। पेड़ वायु प्रदुषण को कम करने और ऊर्जा संरक्षण में मदद करते हैं। इनसे न केवल भोजन सम्बन्धी आवश्यकता की पूर्ति होती है, बल्कि जीव जगत से नाजुक संतुलन बनाने में भी यह आगे रहते हैं । इसके बिना जीवन और विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है ।
सांसद साधना सिंह ने कहा कि पहले तो हम खुद एक पेड़ लगाएं। इसके साथ ही दूसरों को भी पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करें, ताकि इसे एक अभियान का रूप दिया जा सके।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अतुल कुमार सिंह प्रिंस, वन क्षेत्राधिकारी नित्यानंद पांडेय, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. रितेश कुमार, प्रधानाध्यापक रवि कुमार सिंह, ग्राम पंचायत धिकारी मनोज कुमार, किरन गुप्ता, चंदा कुशवाहा, पूजा यादव, गरिमा सिंह, फिरोज गाधीं आदि लोग मौजूद रहे।