सफाईकर्मी की खेत पर हुई अचानक मौत, परिजनों में मचा कोहराम
 

मौत की घटना के बाद वृद्ध माता पिता और पत्नी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला हॉस्पिटल भेज दिया है।
 

चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में रहने वाले मोहन सोनकर सुबह अपने खेत पर गए थे, उसी दौरान अचानक उनकी तबियत खराब हो गयी। हालत गंभीर होती देख मोहन को लेकर परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे तो डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया।

इसके साथ साथ परिजन सांप काटने की आशंका पर मृतक का शव लेकर गाजीपुर जिले के अमवा के सती माई तक गए लेकिन शरीर में जान नहीं आ पाई। इससे थक हार कर परिजन सकलडीहा कोतवाली पहुंचकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गए। 

बताया जा रहा है कि मृतक मोहन सोनकर सकलडीहा ब्लाक के बिसुनपुरा गांव में सफाईकर्मी के पद पर तैनात था। उसके तीन छोटे छोटे पुत्र व एक पुत्री भी है । मौत की घटना के बाद वृद्ध माता पिता और पत्नी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला हॉस्पिटल भेज दिया है।