10 जनवरी को सकलडीहा बार एसोसिएशन के चुनाव कराने की तैयारी, आज से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया
चंदौली जिले के सकलडीहा बार एसोसिएशन की वार्षिक चुनाव आगामी 18 जनवरी को होना है। बुधवार को सुबह 11 बजे से नामांकन फार्म का वितरण किया जायेगा। तीन बजे तक नामांकन होगा। उम्मीदवारों से नामांकन शुल्क के साथ जमानत राशी भी जमा करना होगा। चुनाव अधिकारी जर्नादन मिश्र व राजकुमार सिंह ने संयुक्त रूप से विभिन्न पदों के लिये अलग अलग जमानत राशि तय किया है।
बताते चलें कि सकलडीहा बार एसोसिएशन की वार्षिक चुनाव अध्यक्ष महामंत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सहित अन्य पदों के लिये होना है। बुधवार को सुबह 11 बजे से नामांकन फार्म को वितरण किया जायेगा। किसी भी पद के उम्मीदवारों की दस वर्ष से कम का अनुभव मान्य नही होगा। सभी पदों पर नामांकन फार्म दो सौ रूपया निर्धारित किया गया है। अध्यक्ष और महामंत्री के लिये दो हजार का जमानत राशी जमा करना होगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिये 15 सौ रूपया और कनिष्ठ उपाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष के लिये एक हजार रूपया जमानत राशी निर्धारित किया गया। शेष सहायक सचिव प्रशासन, पुस्तकालय मंत्री प कार्यकारिणी में क्रमश पांच सौ और तीन सौ रूपया जमानत राशी निर्धारित किया गया है।
इस सम्बंध में चुनाव अधिकारी बुधिराम ने बताया कि प्रत्याशी को नामांकन फार्म के साथ सीओपी कार्ड या बार कौंसिल की ओर से जारी कार्ड व प्रस्ताव का सूची लगाना होगा।
इस मौके पर जर्नादन मिश्रा, राजकुमार सिंह, सुरेश सिंह यादव, दीनानाथ मौर्या आदि चुनाव अधिकारी मौजूद रहे।