सकलडीहा इंटर कॉलेज में कारगिल के शहीदों को किया याद
आज के ही दिन वीर सपूतों ने कारगिल में जीती थी जंग
NCC कैडेट्स के द्वारा विजय दिवस पर किया गया याद
शहीद हुए जाबाज वीर सपूतों के नाम पर पोस्टर प्रतियोगिता
चंदौली जिले में आज 26 जुलाई को सकलडीहा इंटर कालेज पर एनसीसी कैडेट्स के द्वारा विजय दिवस के अवसर पर शहीद हुए जाबाज वीर सपूतों की याद में कैंडल जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इसके साथ ही पोस्टर प्रतियोगिता प्रदर्शित किया गया।
इस अवसर पर कालेज के एनसीसी कैप्टन सत्य मूर्ति ओझा ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा की आज ही के दिन हमलोग कारगिल की पहाड़ियों को पाकिस्तानी सेना रूपी आतंकवादियो से युद्ध करके वापस प्राप्त किए। इस कारगिल की लड़ाई में सैकड़ों वीर सपूतों ने अपनी जान की बाजी लगाकर देश को सुरक्षित किया। आज का दिन बेहद खास है । हम सभी को वीर सैनिकों को याद करना है उनके बारे जानना है जिन्होंने जान गवा दी हमे सुरक्षित रखने के लिए।हम सभी इनलोगो के आजीवन ऋणी रहेंगे।
उन्होंने कहा कि आप कैडेट भी आगे चलकर देश के सिपाही बनेंगे। देश के सेवा का जब अवसर मिले आप लोग को कभी भी देश के आन बान शान पर आंच नहीं आने देना है यह संकल्प लेना है। आज कैडेटों के द्वारा विभिन्न प्रकार के पोस्टर सेना के सम्मान में बनाकर प्रदर्शित किया गया।
इस अवसर पर एनसीसी 91 बटालियन के हवलदार कमल चीमा भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कैप्टन सत्यमूर्ति ओझा ने किया।