सकलडीहा PG कॉलेज में 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता ही सेवा
 

महाविद्यालय के स्वच्छता और पर्यावरण समिति के समन्वयक प्रोफेसर उदय शंकर झा ने स्वयंसेवकों को बताया कि समाज में स्वच्छता लाकर ही विभिन्न संक्रामक रोगों से बचा जा सकता है। अतः हम सभी लोगों का स्वच्छता जीवन का मूल उद्देश्य होना चाहिए।
 

चंदौली जिले में आज सकलडीहा पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों द्वारा स्वच्छता ही सेवा विषय के ऊपर 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम स्वच्छ समाज स्वस्थ समाज पर परिचर्चा की गई।

प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडे ने स्वयंसेवकों से अपने जीवन में साफ सफाई को अपने तथा दूसरे को प्रेरित करने की सलाह दी गई। महाविद्यालय के स्वच्छता और पर्यावरण समिति के समन्वयक प्रोफेसर उदय शंकर झा ने स्वयंसेवकों को बताया कि समाज में स्वच्छता लाकर ही विभिन्न संक्रामक रोगों से बचा जा सकता है। अतः हम सभी लोगों का स्वच्छता जीवन का मूल उद्देश्य होना चाहिए।

इस परिचर्चा में छात्र विनोद विश्वकर्मा, नियामत अली, आसिफ अंसारी ने भी भाग लिया। कार्यक्रम अधिकारी श्री जितेंद्र यादव, डॉक्टर अनिल कुमार तिवारी, श्री श्याम लाल यादव उपस्थित थे। परिचर्चा के बाद स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय में जगह-जगह पर साफ सफाई करने का भी कार्य किया।