सकलडीहा PG कॉलेज में पुरातन छात्रों का हुआ समागम
 

चंदौली जिले के सकलडीहा पीजी कॉलेज में आज पुरातन छात्र प्रकोष्ठ के अंतर्गत पुरातन छात्र समागम का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में सफलतापूर्वक कार्य कर रहे पुरातन छात्र-छात्राओं ने शिरकत की।
 

पुरातन छात्र प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कैलाशपति पाठक रहे मौजूद

महाविद्यालय से पढ़ लिखकर निकलने पुरातन छात्रों को से मांगा सहयोग

हर संभव मदद देने को तैयार हैं पुरातन छात्र

 

चंदौली जिले के सकलडीहा पीजी कॉलेज में आज पुरातन छात्र प्रकोष्ठ के अंतर्गत पुरातन छात्र समागम का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में सफलतापूर्वक कार्य कर रहे पुरातन छात्र-छात्राओं ने शिरकत की। इस दौरान महाविद्यालय की ओर से सबका स्वागत किया गया।

पुरातन छात्र प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कैलाशपति पाठक एवं उपाध्यक्ष संदीप कुमार जायसवाल, सचिन, विकल कुमार जायसवाल, अवन, कोषाध्यक्ष बसंत श्रीवास्तव एवं कार्यकारी सदस्य  अरविंद पटवा, कौशलेंद्र पांडे, कृष्ण कुमार,  चंद्रधर दीक्षित,  बृजेश कुमार यादव, रमेश कुमार,  प्रेम आशीष यादव,  सुमन दीक्षित,  संजय कुमार सिंह आदि उपस्थित हुए। 

पुरातन छात्र प्रकोष्ठ संयोजक प्रोफेसर उदय शंकर झा के नेतृत्व में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने अपने गोष्ठी के अध्यक्षीय उद्बोधन में महाविद्यालय के उन्नयन एवं विकास के साथ-साथ छात्र-छात्राओं की मूलभूत सुविधाओं को प्रदान कराने हेतु महाविद्यालय से पढ़ लिखकर निकलने वाले अपने पुरातन छात्र जो क्षेत्र के सम्मानित राजनीतिज्ञ, उद्योगपति, व्यापारी बंधु, कृषक बंधु एवं गणमान्य नागरिकों का आह्वान किया कि आप सबके सुझाव एवं सहयोग से ही इस महाविद्यालय का उत्तरोत्तर विकास किया जा सकता है।

अतः अपने व्यस्ततम समय में महाविद्यालय के प्रति अपना स्नेह एवं सहयोग प्रदान करें। पुरातन छात्र समागम में पधारे समस्त पुरातन छात्राओं ने प्राचार्य के निवेदन को स्वीकार तथा महाविद्यालय के विकास में अपना हर संभव मदद देने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर दया निधि सिंह यादव ने किया। इसके बाद धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर पीके सिंह जी ने किया।

इस अवसर पर दो दयाशंकर यादव, डॉक्टर इंद्रजीत सिंह, डॉक्टर अभय कुमार वर्मा, डॉ अजय कुमार यादव, अजय कुमार यादव,  बृजेश यादव, धर्मेंद्र यादव,  अखिलेश पांडे सहित अधिकांश  छात्र-छात्राएं इस समागम में अपना प्रतिभाग दिया।