जनपद के सकलडीहा पीजी कॉलेज के छात्रों ने विधान सभा में छोड़ी अपनी छाप, जानिए कैसे दिखाया अपना हुनर

चंदौली के सकलडीहा पी जी कॉलेज के दो छात्रों ने राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में भाग लेते हुए लखनऊ के विधानसभा भवन में आयोजित दिनांक 28, 29 मार्च 2025 को संपन्न हुए प्रतियोगिता में अपने प्रतिभा का परचम लहराया ।
 

चंदौली जनपद के सकलडीहा पीजी कॉलेज के दो छात्रों ने राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में भाग लेते हुए उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित विधानसभा भवन में अपनी छाप छोड़ते हुए प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और गर्म जोशी से समसामयिक मुद्दों पर चर्चा किया। इस प्रस्तुति पर पूरा विद्यालय परिवार गर्वित है। 

आपको बता दें कि चंदौली के सकलडीहा पी जी कॉलेज के दो छात्रों ने राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में भाग लेते हुए लखनऊ के विधानसभा भवन में आयोजित दिनांक 28, 29 मार्च 2025 को संपन्न हुए प्रतियोगिता में अपने प्रतिभा का परचम लहराया । इस प्रतियोगिता में सकलडीहा पीजी कॉलेज सकलडीहा चंदौली के दो होनहार छात्रों ने प्रतिभाग किया । छात्र नियामत अली एवं विनोद विश्वकर्मा  युवा आवाज बन अपने विचार विधानसभा भवन में रखी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दोनों छात्रों ने कड़ी मेहनत करके जनपद सोनभद्र में 22 मार्च 2025 को संपन्न हुई क्षेत्रीय स्तर की प्रतियोगिता उत्तीर्ण की थी।  छात्रों के इस सफलता पर महाविद्यालय में हर्ष व्याप्त है। दोनों छात्रों को रोवर्स रेंजर्स के प्रभारी प्रोफेसर विजेंदर सिंह एवं डॉक्टर प्रीतम उपाध्याय ने उनका मार्गदर्शन एवं तैयारी तथा उत्साहवर्धन किया । प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने छात्रों के लिए पुरस्कार की घोषणा की।


 प्राचार्य ने बताया कि आकांक्षी जनपद चंदौली का यह गरिमामय  शिक्षण संस्थान क्षेत्र के होनहार नौजवानों के लिए सदैव आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करता है। जिससे महाविद्यालय खेलकूद एवं बौद्धिक क्षमता के साथ शिक्षा का नया किर्तिमान स्थापित करता है। जिसका श्रेय महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक को एवं कर्मचारियों के साथ-साथ उनकी माता-पिता को जाता है।