सकलडीहा पीजी कॉलेज के छात्र छात्रा अध्ययन यात्रा पर रवाना
 

इस अवसर पर प्रोफेसर उदय शंकर झा, दयाशंकर सिंह यादव भूगोल विभाग अध्यक्ष श्री संदीप कुमार सिंह एवं प्रयोगशाला सहायक आलोक सिंह ने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।
 

एम.ए. भूगोल के छात्र-छात्राओं का स्टडी टूर

भौगोलिक अध्ययन यात्रा पर निकले स्टूडेंट

तीन दिवसीय चित्रकूट इलाके का स्टडी टूर
 

सकलडीहा पीजी  कॉलेज सकलडीहा चंदौली स्नातकोत्तर भूगोल विषय भौगोलिक अध्ययन यात्रा 2023 की आज दिनांक 10 मई 2023 को तीन दिवसीय चित्रकूट धाम भारत के पौराणिक धर्म स्थली उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के स्कंध पार्श्व के बीच पयश्वनी मां मंदाकिनी के पावन तट के लिए वहां के भौगोलिक ज्ञानार्जन के लिए प्रस्थान किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के  प्राचार्य पर प्रदीप पांडेय ने यात्रा की सकुशल संपन्नता हेतु अपना आवश्यक सुझाव एवं आशीर्वचन देते हुए हरी झंडी दिखा प्रस्थान किया। इस अवसर पर प्रोफेसर उदय शंकर झा, दयाशंकर सिंह यादव भूगोल विभाग अध्यक्ष श्री संदीप कुमार सिंह एवं प्रयोगशाला सहायक आलोक सिंह ने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।

 भौगोलिक अध्ययन यात्रा निदेशक डॉ अभय कुमार वर्मा एवं सह निदेशक डॉ विकास कुमार जयसवाल यात्रा दल के साथ प्रस्थान किये।