बुलडोजर से गिरी दी गयी सकलडीहा कस्बे की पुलिस चौकी, अब कहां बैठेंगे चौकी प्रभारी
बिना विकल्प के गिरा दिया गया पुलिस बूथ
जमीन मिलने के बाद भी नहीं शुरू हुआ चौकी बनाने का काम
अब कोतवाली से चलेगा पुलिस चौकी का भी सारा काम
चंदौली जिले की सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के सघन क्षेत्र तिराहे पर मौजूद पुलिस चौकी और कई मंदिरों को हटाने का फैसला लिया गया था। इसीलिए रविवार को लोक निर्माण विभाग ने कार्यवादी संस्था को जेसीबी से पुलिस चौकी को गिराने का निर्देश दिया था। हालांकि शासन के निर्देश के बाद सड़क चौड़ीकरण के मार्ग में हटाए जाने वाले सभी निर्माण को किसी और जगह पर पूरा करने का काम शुरू भी नहीं हो सका है। किसी मंदिर के जमीन नहीं तय हो पायी है तो पुलिस चौकी का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है।
आला अफसरों के निर्देश पर सड़क चौड़ीकरण के दौरान रास्ते में पड़ने वाली अवैध अतिक्रमण के साथ साथ मंदिरों और पुलिस बूथों को हटाया जाना है। साथ ही साथ उनके लिए जमीन चिन्हित करके उसका निर्माण भी कराया जाना है। इसके लिए तहसील प्रशासन और राजस्व विभाग की टीम लगी हुई है।
कहा जा रहा है कि सकलडीहा कस्बे की पुलिस चौकी के लिए सकलडीहा कस्बे में स्थान चिन्हित कर लिया गया है, लेकिन अभी तक कई मंदिरों के लिए जगह का आवंटन नहीं हो पाया है। इसके साथ ही साथ सड़क चौड़ीकरण के दौरान कई दुकानदारों की दुकानों को भी ध्वस्त किया जा चुका है और उनको किसी और स्थान पर अपनी दुकान लगाने के लिए निर्देशित किया गया है।
सड़क चौड़ीकरण में पुलिस बूछ को गिराए जाने के बाद अब पुलिस चौकी प्रभारी कोतवाली परिसर में बैठकर या चौराहे पर किसी अन्य स्थान पर बैठकर अपना कार्य संपन्न करेंगे। इस बारे में कस्बा चौकी प्रभारी त्रिवेणी नाथ तिवारी ने कहा कि बूथ को गिरने से पहले चौकी निर्माण के कई बार प्रयास किए गए हैं, लेकिन अभी तक पुलिस चौकी का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। पुलिस चौकी निर्माण को लेकर कार्यवाही संस्था में जल्द कार्य शुरू करने का निर्देश दिया है, तब तक कोतवाली से ही पुलिस चौकी का कामकाज संपन्न कराया जाएगा।