सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने 2 पशु तस्करों पर लगाया गैंगस्टर, चंदौली जिले के हैं दोनों तस्कर
चंदौली जिले की सकलडीहा कोतवाली पुलिस में पशु तस्करी के मामले में पकड़े गए एक गैंग के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही की है। जनपद में पशु तस्करों और संगठित अपराधियों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह कार्यवाही की गई है। इस दौरान सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने 2 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही करके उनके ऊपर शिकंजा कसा है।
एसपी डॉ. अनिल कुमार के द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली के प्रभारी संजय कुमार सिंह द्वारा कोतवाली क्षेत्र से गोवंश तस्करी करनेवाले अभियुक्तगण गैंग लीडर विशाल यादव पुत्र बजरंगी यादव निवासी ग्राम विसुपुर थाना बलुआ जनपद चन्दौली व गैंग के सदस्य नितिश हरिजन पुत्र धीरेन्द्र कुमार उर्फ मुन्ना हरिजन निवासी ग्राम दौरीकोट थाना व जिला चन्दौली के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट लगा दिया है।
बताया जा रहा है कि इस मामले में आज दिनांक 17 मार्च 2024 को मुकदमा अपराध संख्या-40/2024 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधि0 1986 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
अभियुक्तगण का विवरण-
गैंग लीडर- विशाल यादव पुत्र बजरंगी यादव निवासी ग्राम विसुपुर थाना बलुआ जनपद चन्दौली उम्र 20 वर्ष
गैंग का सदस्य- नितिश हरिजन पुत्र धीरेन्द्र कुमार उर्फ मुन्ना हरिजन निवासी ग्राम दौरीकोट थाना व जिला चन्दौली उम्र 19 वर्ष
गैंग लीडर व गैंग के सदस्यों का अपराधिक इतिहास–
मुकदमा अपराध संख्या-191/2023 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली
इस दौरान कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल बन्टी सिंह व प्रश्वीन दूबे शामिल थे।