सकलडीहा विधानसभा में वोटर लिस्ट से कटे हैं 54 हजार नाम, अब 25 हजार लोगों को जा रही है नोटिस

 

सकलडीहा विधानसभा में मतदाता सूची के पुनरीक्षण के बाद हड़कंप मचा है। एसआईआर (SIR) रिपोर्ट के आधार पर 54,470 मतदाताओं के नाम काट दिए गए हैं, जबकि 25,201 संदिग्ध मतदाताओं को नोटिस भेजकर 6 फरवरी तक जवाब मांगा गया है।

 
 

सकलडीहा में 54,470 मतदाताओं के नाम कटे

25,201 मतदाताओं को नोटिस भेजने की तैयारी

एसडीएम कुंदन राज कपूर ने किया निरीक्षण

मृतक और शिफ्टेड मतदाताओं का हुआ सफाया

6 फरवरी तक देना होगा नोटिस का जवाब

चंदौली जनपद अंतर्गत सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र में आगामी निर्वाचनों के दृष्टिगत मतदाता सूची के शुद्धिकरण का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। एसआईआर (SIR) रिपोर्ट आने के बाद निर्वाचन कार्यालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 54,470 मतदाताओं के नाम सूची से हटा दिए हैं। इसके साथ ही, ब्योरा उपलब्ध न होने के कारण 25,201 मतदाताओं को नोटिस भेजने की कवायद तेज कर दी गई है।

एसडीएम ने बूथों पर पहुंचकर लिया जायजा
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार, रविवार को एसडीएम कुंदन राज कपूर ने तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव और अन्य तहसील स्तरीय अधिकारियों के साथ विभिन्न मतदान केंद्रों का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बीएलओ (Booth Level Officer) को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे गांव के सार्वजनिक स्थानों पर मतदाता सूची को बोलकर सुनाएं, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदान से वंचित न रहे और अपात्रों की पहचान हो सके। निरीक्षण के दौरान नाम संशोधन, नाम बढ़ाने और नाम कटवाने से संबंधित फार्म भरने की प्रक्रिया और दावा आपत्ति की भी जानकारी ली गई।

किन कारणों से काटे गए 54,470 नाम?
एसआईआर रिपोर्ट के बाद विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर विसंगतियां पाई गई थीं। आंकड़ों के अनुसार देखा जाए तो पता चलता है कि....

मृतक मतदाता: 10,108 मृतकों के नाम सूची से विलोपित किए गए।

अनुपस्थित मतदाता: 11,565 ऐसे लोग मिले जो अब क्षेत्र में नहीं रहते।

शिफ्टेड मतदाता: 24,910 मतदाता किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट हो चुके हैं।

डुप्लीकेट मतदाता: 6,777 ऐसे नाम मिले जो दो स्थानों पर दर्ज थे।

अन्य कारण: 1,110 मतदाताओं का कोई सुराग नहीं मिल सका।

वर्तमान में शेष 2,89,055 मतदाताओं की सूची प्रकाशित की गई है। इनमें से 25,201 मतदाता ऐसे हैं जिनका पर्याप्त विवरण उपलब्ध नहीं है, जिन्हें अब नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है।

6 फरवरी तक देना होगा नोटिस का जवाब
एसडीएम कुंदन राज कपूर ने बताया कि जिन 25 हजार से अधिक मतदाताओं को नोटिस भेजा जा रहा है, उन्हें 6 फरवरी तक बीएलओ के माध्यम से अपना पक्ष रखना होगा। यदि निर्धारित समय सीमा के भीतर संतोषजनक जवाब या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए, तो उनके नाम भी मतदाता सूची से स्थायी रूप से हटा दिए जाएंगे।

इस महत्वपूर्ण अभियान में बीईओ अवधेश राय, बीडीओ विजय कुमार सिंह सहित निर्वाचन कार्यालय के अमरेन्द्र श्रीवास्तव, ओमप्रकाश, महेंद्र गुप्ता और भवेश त्रिपाठी जैसे अधिकारी व बीएलओ सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं। प्रशासन का लक्ष्य एक पारदर्शी और त्रुटिहीन मतदाता सूची तैयार करना है ताकि लोकतंत्र के महापर्व में केवल वैध मतदाता ही अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें।