सकलडीहा के धरहरा गांव के पास  एक्सीडेंट: आधा दर्जन घायल जिला अस्पताल रेफर, पुलिस की देरी पर ग्रामीणों का गुस्सा

 

सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के धरहरा गांव के समीप बुधवार को कार और ऑटो की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बच्चों सहित छह लोग घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

 
 

धरहरा गांव के पास कार-ऑटो की आमने-सामने भिड़ंत

हादसे में आधा दर्जन यात्री हुए गंभीर रूप से घायल

ग्रामीणों ने एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को CHC पहुंचाया

प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायल जिला अस्पताल रेफर

पुलिस और चौकी प्रभारी की देरी पर उठा आक्रोश

चंदौली जिले की सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया। धरहरा गांव के समीप एक कार और ऑटो की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और ऑटो में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में दो महिलाओं और एक बच्चे सहित कुल छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

भीषण भिड़ंत और राहत बचाव कार्य
घटना बुधवार दोपहर की है जब सकलडीहा-धरहरा मार्ग पर तेज रफ्तार कार और ऑटो एक-दूसरे से टकरा गए। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाते हुए एम्बुलेंस को सूचना दी और वाहनों में फंसे घायलों को बाहर निकाला। सभी घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) सकलडीहा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

घायलों का विवरण

हादसे में घायल हुए लोग अलग-अलग क्षेत्रों के रहने वाले हैं। घायलों की सूची इस प्रकार है:---

  • विद्यासागर खरवार (30): निवासी कवई पहाड़पुर
  • राधिका (40) और आर्यन (7): निवासी बिशुनपुरा
  • प्रवीण कुमार (35): निवासी डबरिया
  • घनश्याम यादव (44): निवासी खरकपुर
  • शशि (24): निवासी करहुआ, समस्तीपुर (बिहार)

पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल
हादसे के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के प्रति अपना रोष व्यक्त किया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि घटना की सूचना दिए जाने के काफी देर बाद तक भी चौकी प्रभारी मौके पर नहीं पहुंचे। ग्रामीणों ने कहा कि समय पर एम्बुलेंस पहुँचने से घायलों को समय रहते अस्पताल पहुँचाया जा सका। सूचना मिलने के बाद घायलों के परिजन भी रोते-बिलखते अस्पताल पहुँच गए हैं।

थानाध्यक्ष  दिलीप श्रीवास्तव बोले-
सकलडीहा थानाध्यक्ष दिलीप श्रीवास्तव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कार और ऑटो के बीच टक्कर हुई है। उन्होंने कहा कि फिलहाल सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है और डॉक्टरों के अनुसार उनकी स्थिति अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है और मामले की अग्रिम जांच की जा रही है।