गंगा पुल से महिला ने लगाई गंगा मे छलांग, गोताखोर मारकंडे मांझी ने बचायी जान
घर से नाराज महिला ने की जान देने की कोशिश
कई लोगों को बचा चुके हैं गोताखोर मार्कण्डेय माझी
बलुआ पुल से महिला को बचाने के बाद पुलिस को सौंपा
सूचना देने के बाद परिजन भी पहुंचे गंगा किनारे
चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के बलुआ पुल से महिला ने 50 वर्षीया सरोजा देवी ने रविवार की दोपहर को गंगा पुल से छलांग लगा दी। गंगा के घाट पर मौजूद मार्कण्डेय माझी ने जैसे ही महिला को गंगा नदी में कूदते देखा तो उन्होंने भी उसकी जान बचाने के लिए छलांग लगा दी। जान बचाने के बाद महिला को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
जानकारी में बताया जा रहा है कि गुरेरा गांव की रहने वाली सरोजा देवी पत्नी हरिनाथ गुप्ता ने रविवार को दोपहर को बलुआ पुल पर पहुचकर आत्महत्या करने की नीयत से छलांग लगा दी थी। वह घर परिवार से किसी बात को लेकर नाराज थीं और गंगा में छलांग लगाकर जान देने की कोशिश कर रहीं थीं। महिला को कूदते देखकर गंगा के मांझी तुरंत एक्टिव हो गए।
घाट पर मौजूद गंगा सेवा समिति के सदस्य गोताखोर मार्कण्डेय माझी ने महिला को कूदते देख नाव से विजय साहनी, रवि साहनी को लेकर तत्काल नदी में पहुचकर डूब रही महिला की गंगा नदी से खींचकर डूबने से बचाया। पानी से निकालकर उसे पुल के नीचे खम्भे के चबूतरे पर बैठाकर पुलिस को सूचना देकर पुलिस के हवाले कर दिया।
वहीं पुलिस ने महिला को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी। वहीं परिजनों ने गंगा सेवा समिति व मांझी के प्रयासों की तारीफ की जिसके चलते उसकी जान बच सकी। वहीं मार्कण्डेय माझी सके बारे में बताया जा रहा है कि वह अब तक कई लोगों की जान बचा चुके हैं ।