चहनिया इलाके में स्कूली बस पुलिया से टकराई, बाल बाल बचे बच्चे

बस बच्चों को लेकर स्कूल जाते समय मोहनगंज सेवढ़ी हुदहुदीपुर के पास अनियंत्रित होकर नहर की पुलिया से टकरा गई। इसके बाद अफरा तफरी मच गयी।
 
इंटरनेशनल स्कूल की बस का मामला, दूसरी बस मंगाकर स्कूल गए बच्चे, नहर की पुलिया पर हुआ हादसा

चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के मोहरगंज के समीप स्कूली बस अनियंत्रित होकर नहर की पुलिया से टकरा गई, लेकिन गनीमत यह रही कि स्कूल बस में सवार सभी बच्चे बाल बाल बच गए। घटना के बाद स्कूल बस के चालक ने स्कूल की दूसरी बस मंगा कर बच्चों को सकुशल स्कूल भिजवा दिया, जिससे बहुत अधिक हंगामा नहीं मचा।

आपको बता दें कि महुअर स्थित एक इंटरनेशनल स्कूल की बस बच्चों को लेकर लेने के लिए गांव के इलाके में गई थी। बस बच्चों को लेकर स्कूल जाते समय मोहनगंज सेवढ़ी हुदहुदीपुर के पास अनियंत्रित होकर नहर की पुलिया से टकरा गई। इसके बाद अफरा तफरी मच गयी।

इसके बाद बस चला रहे अजय ने स्कूल वालों को घटना की जानकारी देकर दूसरी बस की मांग की, जिस पर दूसरी बस से बच्चों को स्कूल पहुंचाया गया।
जैसे ही घटना की जानकारी अभिवावकों को हुई तो उनमें आक्रोश भी देखने को मिला। उनका कहना था कि आए दिन स्कूली वाहन के हादसे की खबर आती है। इसे हमेशा भय बना रहता है, लेकिन स्कूल प्रशासन चेत नहीं रहे हैं, साथ ही प्रशासन कोई कठोर कदम नहीं उठा रहा है। परिजनों का कहना है कि स्कूल प्रशासन को चाहिए कि एक कुशल ड्राइवर के हाथ में स्कूल बस की स्टेरिंग दें, ताकि बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ न हो सके।

इस संबंध में बलुआ थाना प्रभारी ने बताया कि हमें इसके बारे में किसी के द्वारा कोई सूचना नहीं दी गई है, लेकिन मामले की जानकारी तत्काल की जा रही है।