प्रधानाध्यापक एवं ग्राम प्रधान की मिली भगत सरकारी स्कूल की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश
 

चंदौली जिले के कमालपुर क्षेत्र के रैथा गांव में उच्च माध्यमिक विद्यालय के आराजी नम्बर 29 रकबा 0.1980 पर जबरिया कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैँ।
 

सरकारी स्कूल की जमीन पर क़ब्ज़े की कोशिश नाकाम

 ग्रामीणों ने खण्ड शिक्षा अधिकारी धानापुर को दी सूचना

हल्का लेखपाल ने भी माना- जमीन स्कूल की है

 

चंदौली जिले के कमालपुर क्षेत्र के रैथा गांव में उच्च माध्यमिक विद्यालय के आराजी नम्बर 29 रकबा 0.1980 पर जबरिया कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैँ। सरकारी भूमि पर गांव में कुछ लोगों द्वारा पिछले दस वर्षो से कब्जा कर जमीन पर जुताई बुआयी कर रहा है। प्रधानाध्यापक एवं ग्राम प्रधान की मिली भगत से  10 वर्षो से गांव के कुछ लोगों से मिलकर उक्त जमीन की जुताई बुआई करवाकर सरकारी जमीन का दुरुपयोग व कब्जा कराने की कोशिश हो रही है। 

मामले में बताया जा रहा है कि उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं ग्राम प्रधान की मिली भगत से  दस वर्षो से गांव के कुछ लोगों से मिलकर उक्त जमीन की जुताई बुआई करा रहें हैँ। उस व्यक्ति को निजी लाभ पहुंचाने का काम कर रहे हैं। 

ग्रामीण प्रवीण राय ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को लिखित जानकारी देकर स्कूल की जमीन को कब्जाधारियों से मुक्त कराने की मांग की हैँ। वहीं कब्जेदार  लोगो ने सरकारी विद्यालयों पर कब्जा करने की भरपूर कोशिश शुरू कर दी है। जिसमें रैथा गांव के कुछ छुटभइय्या नेता विद्यालय की भूमि पर कब्जा कराने की नियत से सोशल मीडिया पर भी कहीं ग्राम समाज कि भूमि कहीं कुछ और बता रहे हैं।  

रविवार के दिन  कुछ लोगों ने गेंहू कि फ़सल स्कूल की जमीन पर बोए हुए थे, जिसे काटने लगे। ग्रामीणों ने खण्ड शिक्षा अधिकारी धानापुर को स्कूल कि जमीन पर लगे गेंहू की फ़सल काटने कि सूचना दी। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने डायल 112 पर कॉल कर स्कूल कि जमीन पर लगे गेहूँ कि फ़सल को काटने से रोकने की बात कही। वहीं ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को 112 पर फोन कर फ़सल काटने से रोकने की बात कही और कहा कि यह जमीन स्कूल के नाम हैँ । इस पर जबरिया कब्जा किया जा रहा है।  इसे रोक लगाना अवश्यक हैँ। स्कूल कि जमीन पर कब्जे कि कोशिश बार-बार की जा रही हैँ। इसे स्थायी निदान कि जरूरत बताया नहीं तो कब्जेदारों से कब्जा करने का खतरा हमेशा बना रहेगा।

इससे पूर्व  सरकारी विद्यालय की भूमि पर कब्जा करने की नियत से लोगों ने शनिवार की शाम कुछ लोगों ने फ़सल काटने का प्रयास किया था।

उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा है कि मॉडल स्कूल गावों में बनाकर बच्चों को प्राइवेट स्कूलों के शोषण से रोका जाय। विद्यालय में अच्छे भवन, स्मार्ट क्लास, विद्यालय का सौंदर्यीकरण भव्य गेट सहित लगभग सभी आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी, ताकि गरीब बच्चों को भी प्राइवेट स्कूल जैसी सुविधाएं मिल सकें जिसको लेकर प्रशासन जिले के कुछ विद्यालय को चमकाने में लगा हुआ है। लेकिन कुछ स्थानीय लोग उसपर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। 

रविवार को कोशिश नाकाम कर दिया गया तो कब्जादारों द्वारा झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी जा रही है। फिलहाल रविवार सुबह सूचना पुलिस को दी गयीं। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्य को रुकवा दिया है। वहीं हल्का लेखपाल रविकांत राय ने बताया यह जमीन स्कूल के नाम दर्ज है। इस बारे में उपजिलाधिकारी सकलडीहा को भी अवगत करा दिया गया है।