स्काउट हमें जीने की कला सिखाती है, निदेशक ने सबको बताए स्काउट गाइड के फायदे
स्काउट गाइड समारोह का शुभारंभ
कार्यक्रम में निदेशक डॉ. आशुतोष सिंह ने दी जानकारी
उपस्थित स्काउट गाइड ने जाना इसका जीवन में उपयोग
उद्घाटन समारोह के दौरान प्रबंध निदेशक डॉ. आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि स्काउट गाइड हमें जीवन में जीने की कला सिखाती है। स्काउट गाइड हमें अनुशासन में रहना सिखाती है। यदि हम हमेशा स्काउट गाइड का पालन करें तो समाज मे लोग कद्र भी करते हैं। स्काउट हमारे जीवन एक हिस्सा है, जो आम जिंदगी में होने वाले दिनचर्या की दौर से गुजरते लोगों की मदद भी करना सिखाती है।
स्काउट जिला प्रशिक्षण आयुक्त सैयद अली अंसारी ने कहा कि यह प्रत्येक छात्र छात्राओं को करना चाहिए, जिससे उन्हें सीख मिले।
इस दौरान अध्यक्ष डॉ. अश्विनी श्रीवास्तव, प्राचार्य व विभागाध्यक्ष डॉ. नवनीत तिवारी, डॉ. अशोक सिंह, ट्रेनर महेंद्र कुमार, अन्नू कुमारी, पूजा यादव, सीमा सिंह, अमरजीत यादव, उमेश यादव, अवनीश गुप्ता, लवकुश पाण्डेय, नितेश मिश्रा, सुनीता गुप्ता आदि उपस्थित थे।